विज्ञापन

IPL 2025: मुश्किल सवाल था क्लार्क का, कुलदीप ने बताई वजह क्यों वह तीनों फॉर्मेंट में नहीं खेलते

Kuldeep Yadav: पिछले करीब दो साल में कुलदीप बतौर गेंदबाज निखरते गए हैं. यह उन्होंने टी20 विश्व कप और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाया, लेकिन वास्तव में उनके ही नहीं, बल्कि प्रबंधन के लिए भी बड़ा सवाल है

IPL 2025: मुश्किल सवाल था क्लार्क का, कुलदीप ने बताई वजह क्यों वह तीनों फॉर्मेंट में नहीं खेलते
कुलदीप यादव की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

हालिया समय में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) खासकर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में स्ट्राइक-बॉलर के रूप में उभरकर सामने हैं. कुलदीप ने इसका प्रमाण पिछले साल टी20 विश्व कप और कुछ महीने पहले चैंपियंस ट्ऱॉफी में बखूबी दिया. टी20 विश्व कप में कुलदीप ने 5 मैचों में दस विकेट चटकाए थे, तो चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने इतने ही मैचों से 7 विकेट लिए. बहरहाल, जब हाल ही में कंगारू पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने इस लेफ्टी बॉलर से सवाल किया कि वह तीनों फॉर्मेंटों में क्यों नहीं खेलते, तो इस पर उन्होंने बहुत ही अच्छे तरीके से जवाब दिया.

यह भी पढ़ें:

Ind vs Nz Final: हर बार कुलदीप यादव ने विलियमसन को चटाई धूल, ये आंकड़े हमेशा पूर्व कप्तान को शर्म से पानी-पानी करेंगे

क्लार्क ने एक पोडकास्ट में कहा, 'हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में आपका प्रदर्शन देकने के बाद मुझे लगता है कि जब से मैंने आपको देखा है, तब से यह आपका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. मैं इसे सार्वजनिक रूप से कह रहा हूं और यह मेरी निजी राय है. लेकिन मुझे लगता है कि आपको भारत के लिए तीनों फॉर्मेटों में खेलना चाहिए. हालांकि, यह मुश्किल है. आपको कई स्पिनरों से मुकाबला करना होता है.'

क्लार्क के इस सवाल पर कुलदीप ने कहा, 'पिछले साल नवंबर में मेरा हॉर्निया का ऑपरेशन हुआ था. ऐसे में मेरा वापसी करना और लय हासिल करना बहुत ही मुश्किल था.' यादव ने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं पिछले 3-4  साल से अच्छी बॉलिंग कर रहा हूं. चोट के बाद जब मैंने वापसी की, तो जो बदलाव मैं अपनी गेंदबाजी में करना चाहता था, वह बल्लेबाज को समझना था. लय हमेशा से ही मेरे पास थी. और विकेट लेना बहुत ज्यादा पिच पर भी निर्भर करता है. वास्तव में, चैंपियंस ट्रॉफी में मैंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की.'  चैंपियंस ट्रॉफी में यादव विकेट चटकाने के मामले में वरुण चक्रवर्ती से दो ही विकेट पीछे रहे. वरुण ने मेगा इवेंट में 9 विकेट लिए थे. लेकिन कुलदीप ने कहा कि आंकड़े हमेशा ही यह नहीं बताते कि किसी ने कितनी बढ़िया गेंदबाजी की. 

लेफ्टी स्पिनर बोले, 'हम 4 स्पिनरों के साथ केल रहे थे. ऐसे में विकेट चटकाना बहुत मुश्किल था. कोई दूसरा गेंदबाज आपसे ज्यादा विकेट ले सकता है. लेकिन मैंने सोचा कि मैं टारगेट को लेकर सही था. मैंने विकेट-टू-टू विकेट गेंदबाजी की और ज्यादा विविधता का प्रदर्शन किया.' कुलदीप ने फाइनल में रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के विकेट चटकाए थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: