
IPL 2025, Kolkata vs Bangalore Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से आईपीएल 2025 का आगाज होना है. डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता जब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में रजत पाटीदार की बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेगी तो उसकी नजरें जीत के साथ सीजन का आगाज करने पर होगी. कोलकाता अपने घरेलू मैदान पर यह मुकाबला खेल रही है. ऐसे में उसे फेवरेट माना जा रहा है. इस मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होनी है. संभावना है कि मैच की शुरुआत में देरी हो सकती है. मैच का टॉस 7 बजे होना है, जबकि मुकाबले की शुरुआत शाम 7:30 बजे होगी. वहीं इस मुकाबले पर बारिश का साया है, ऐसे में फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. अगर बारिश होती है और मुकाबला हुआ तो तेज गेंदबाजों को मदद मिलती दिख सकती है. (Kolkata vs Bangaluru LIVE Score)
कोलकाता बनाम बेंगलुरु पिच रिपोर्ट
ईडन गार्डन्स की पिच पर पिछले कुछ सीज़न में स्पिनर्स को मदद मिलती है. हालांकि, शुरुआत में बल्लेबाजों का यहां पर बोलबाला होता है. हालांकि, इसकी अत्यधिक संभावना नहीं है कि यह पहले गेम से धीमा होगा क्योंकि यह एक लंबा आईपीएल सीज़न है इसलिए शनिवार को परिस्थितियां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल होंगी. ऐसे में एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. ओस की भी भूमिका होने से टॉस जीतने वाली टीम संभवतः पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुन सकती है. हालांकि, इस मैच पर बारिश का साया है, ऐसे में कंडीशन तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचा सकती है. टॉस जीतने वाली टीम का कप्तान यह भी बात ध्यान में रखेगा, इसकी उम्मीद की जा सकती है.
कैसे है ईडन गार्डन्स का रिकॉर्ड
बात अगर रिकॉर्ड की करें तो यहां पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का बोलबाला रहा है. आईपीएल में इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 40 फीसदी मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 60 फीसदी मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं. पहली पारी का यहां औसत स्कोर 192 है, जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 202 है. वहीं इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर पंजाब किंग्स के नाम है, जिन्होंने 2024 में 2 विकेट के नुकसान पर 262 का स्कोर किया था. जबकि सबसे लो स्कोर का रिकॉर्ड बेंगलुरु के नाम है. बेंगलुरु 2017 में इस मैदान पर कोलकाता के खिलाफ सिर्फ 49 रनों पर ढेर हो गई थी.
ऐसा है हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
बात अगर हेड-टु-हेड रिकॉर्ड की करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 34 मैचों में आमने-सामने आए हैं. कोलकाता ने इस दौरान 20 मैच जीते हैं, जबकि बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. बात अगर पिछले पांच मैचों की करें तो कोलकाता ने अपने चार मैच जीते हैं, जबकि एक मैच रद्द हुआ है. वहीं बेंगलुरु ने बीते पांच में से चार जीते हैं.
बारिश की संभावना
शनिवार को आईपीएल 2025 सीजन ओपनर में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मुकाबले पर बारिश का असर पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग ने इस क्षेत्र के लिए "ऑरेंज अलर्ट" जारी किया है. विभाग ने बताया कि शनिवार तक हल्की या मध्यम बारिश के साथ गरज, बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना है. कोलकाता में सीजन ओपनर से पहले रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिसके चलते केकेआर का एक इंट्रा-स्क्वाड प्रैक्टिस मैच सिर्फ एक पारी के बाद ही बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. हालांकि बुधवार और गुरुवार को हल्की बारिश होने के बावजूद दोनों टीमों ने अपने प्रैक्टिस सेशन पूरे किए.
हालांकि सबसे बड़ी चिंता 22 मार्च को होने वाले सीजन के पहले मैच को लेकर है, क्योंकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार (मैच की पूर्व संध्या) और शनिवार को सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है. आईपीएल के लीग चरण के मैचों में एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलता है, जिसका मतलब है कि यदि मैच देरी से शुरू होता है, तो पांच ओवर प्रति पारी का खेल रात 12 बजे तक पूरा किया जाना चाहिए. यदि मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का दावा, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन से नुकसान नहीं बल्कि हुआ इतने करोड़ों का फायदा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: "विराट भाई ने मुश्किल समय में..." मोहम्मद सिराज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु छोड़ने पर दिया बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं