विज्ञापन

IPL 2025 KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे 55 रन बनाते ही मचाएंगे तहलका, RCB के खिलाफ धोनी-रोहित के खास क्लब में लेंगे एंट्री

Ajinkya Rahane Record vs Royal Challengers Bengaluru: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे तो उनके निशाने पर एक बड़ी लिस्ट में जगह बनाने का मौका होगा.

IPL 2025 KKR vs RCB: अजिंक्य रहाणे 55 रन बनाते ही मचाएंगे तहलका, RCB के खिलाफ धोनी-रोहित के खास क्लब में लेंगे एंट्री
Ajinkya Rahane: अजिंक्य रहाणे जब बेंगलुरु के खिलाफ उतरेंगे तो उनके निशाने पर एक बड़ी लिस्ट में जगह बनाने का मौका होगा

Ajinkya Rahane Record vs Royal Challengers Bengaluru: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अजिंक्य रहाणे को आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान बनाया है. डिफेंडिंग चैंपियंस के फैंस उम्मीद करेंगे कि घरेलू सर्किट में बीते कुछ समय से बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले रहाणे सीजन के पहले मुकाबले में बड़ी पारी खेलें और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाए. बता दें, 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबले से लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होनी है. वहीं इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की नजरें एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में जगह बनाने पर होगी. (KKR vs RCB LIVE Score)

रहाणे की नजर इस रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने पर

अजिंक्य रहाणे को कोलकाता के खिलाफ दोहरी भूमिका निभानी होगी. रहाणे पर जहां बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करने का दवाब होगा, वहीं उन्हें कप्तानी में भी फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा. हालांकि, रहाणे का बीते कुछ समय से जैसा प्रदर्शन है और जितना उनके पास अनुभव है, उससे लगता नहीं कि उन्हें नए रोल में कोई परेशानी आएगी. वहीं रहाणे अगर बेंगलुरु के खिलाफ मैच में 55 रन बना लेते हैं तो वह एक बड़ी रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

दरअसल, अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल में 25 मैचों में 35.47 की औसत और 131.85 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्द्धशतक आए हैं.  जबकि एक बार वो 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटे हैं.  रहाणे बेंगलुरु के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं.  अगर शानिवार को वह 55 रन और बना लेते हैं तो रहाणे, धोनी, रोहित और वॉर्नर के बाद इस फ्रेंचाइजी के खिलाफ 800 या उससे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे.

बेंगलुरु फ्रेंचाइजी के खिलाफ आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है. धोनी ने आईपीएल में 36 मैचों में 39.27 की औसत और 141.87 की स्ट्राइक रेट से 864 रन बनाए हैं. इस दौरान धोनी 11 मौकों पर नॉट-आउट लौटे हैं. धोनी ने बेंगलुरु के खिलाफ चार अर्द्धशतक भी लगाए हैं.  जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 23 मैचों में 862 रन बनाए हैं. वहीं रोहिच शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने 33 मैचों में 831 रन बनाए हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज

बल्लेबाज का नाममैचरन
महेंद्र सिंह धोनी36864
डेविड वॉर्नर23862
रोहित शर्मा33831
अजिंक्य रहाणे25745
अंबाती रायडू26728
शिखर धवन26724
सुरेश रैना30702
रॉबिन उथप्पा22687
केएल राहुल16648
गौतम गंभीर20647

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जडेजा-अश्विन-चहल नहीं बल्कि इस गेंदबाज ने फेंके हैं सबसे अधिक मेडन ओवर, टॉप-10 की लिस्ट में ये दो नाम चौंकाने वाले

यह भी पढ़ें: IPL 2025 KKR vs RCB: बेंगलुरु के खिलाफ सुनील नरेन की नजरें महारिकॉर्ड पर, एक साथ बुमराह-जडेजा को पीछे छोड़ मचाएंगे खलबली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: