विज्ञापन

IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल? जानें कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच

IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि दिल्ली विशाखापत्तनम के वाई. एस. रेड्डी स्टेडियम में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी.

IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: रनों की होगी बरसात या गेंदबाज दिखाएंगे कमाल? जानें कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच
IPL 2025 DC vs LSG Pitch Report: कैसी होगी विशाखापत्तनम की पिच

Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Pitch Report: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स जब सोमवार को जब आमने-सामने होंगे तो उनका लक्ष्य जीत के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नए सत्र का आगाज करना होगा. दिल्ली और लखनऊ दोनों ही इस बार नए कप्तान के साथ उतरेंगी. ऋषभ पंत, जो इससे पहले दिल्ली के लिए खेलते थे, उन्हें नीलामी में लखनऊ ने रिकॉर्ड 27 करोड रुपए में खरीदा था. दूसरी तरफ दिल्ली ने नीलामी में केएल राहुल, जिन्होंने पिछले सत्र में लखनऊ की कप्तानी की थी, उन्हें 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन दिल्ली ने केएल राहुल को नहीं बल्कि अक्षर पटेल की टीम की कमान सौंपी है. हालांकि, केएल राहुल दिल्ली की बल्लेबाजी लाइन-अप में अहम भूमिका निभाएंगे. ऐसे में यह मुकाबला काफी मजेदार होने की उम्मीद है.

दिल्ली का ऐसा है रिकॉर्ड

यह लगातार दूसरा साल होगा जबकि दिल्ली विशाखापत्तनम के वाई. एस. रेड्डी स्टेडियम में अपने घरेलू मुकाबले खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में विशाखापत्तनम में दो घरेलू मैच खेले थे, जिनमें से एक में जीत और दूसरे में हार मिली. इस वेन्यू पर दोनों मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.

बात अगर इस स्टेडियम में हुए मुकाबलों की करें तो यहां पर अभी तक कुल 15 मैच हुए हैं, जिसमें लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को सात बार जीत मिली है. इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन 272 का स्कोर किया था. वहीं लोएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई के नाम है, जो हैदराबाद के खिलाफ 2016 में 92 रन पर आउट हुई थी. बात अगर दिल्ली के रिकॉर्ड की करें तो उसने इस मैदान पर कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें 4 में उसे जीत मिली है जबकि में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

दिल्ली और लखनऊ के बीच अभी तक पांच मैच हुए हैं, जिसमें लखनऊ ने तीन तो दिल्ली ने दो मैच जीते हैं. ऐसे में दिल्ली सोमवार को अपना रिकॉर्ड बेहतर करना चाहेगी.

कैसी रहेगी विशाखापत्तनम की पिच

विशाखापत्तनम की पिच बल्लेबाजों के पक्ष में रहती है, जहां पहली पारी में औसत स्कोर 170 के आसपास होता है. ऐसे में दिल्ली और लखनऊ का मुकाबला हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है. शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच बढ़ता है, वैसे-वैसे स्पिनर अहम भूमिका निभाते हैं.

ऋषभ पंत पर रहेंगी नजरें

अपनी महंगी कीमत के कारण पंत का चर्चा में रहना लाजमी है लेकिन यह विकेटकीपर बल्लेबाज इन सब बातों को दरकिनार कर अच्छा प्रदर्शन करके सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेगा. पंत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल थे लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ मैच में पहले दिल्ली को बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी के खेलने पर संदेह

यह भी पढ़ें: Kagiso Rabada: "मैं इस पर गंभीरता से..." कगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: