विज्ञापन

IPL 2025: रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस ! आज दिल्ली जीती तो इस टीम को होगा नुकसान

IPL 2025: Qualification Scenarios: आईपीएल-2025 (IPL 2025) के लिए प्लेऑफ की रेस काफी रोमांचक हो गई है. इस बार प्वाइंट्स टेबल में काफी उलट-पलट देखने को मिला है. .

IPL 2025:  रोमांचक हुई प्लेऑफ की रेस !  आज दिल्ली जीती तो इस टीम को होगा नुकसान
IPL 2025 playoffs qualification scenarios for Delhi Team

IPL 2025: आईपीएल-2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम चरण की तरफ बढ़ रहा है. हर मैच के साथ प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में हलचल देखी जा रही है जिससे प्लेऑफ की दौड़ बेहद दिलचस्प हो गई है. रविवार को पंजाब किंग्स लखनऊ को पटखनी देकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज हो गई . इससे पहले विराट कोहली की बेंगलुरु ने 16 अंक हासिल कर एक कदम प्लेऑफ में जमा लिया है . यहां से हार टीम के लिए सभी मुकाबले बेहद अहम हो गए हैं. आज ( 5 मई ) हैदराबाद में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स (DC vs SRH) के बीच खेले जाने वाले मैच पर सभी की नजरें है. (IPL 2025  Qualification Scenarios for Delhi capitals)

दिल्ली जीती तो बदलेगा समीकरण (Race to IPL 2025 playoffs for Delhi capitals)

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में बेहद शानदार शुरुआत की थी. टीम ने अपने शुरूआती 6 में से 5 मैचों में जीत हासिल की लेकिन उसके बाद अक्षर एंड कंपनी जीत की पटरी से उतर गई है. दिल्ली ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं और 12 अंकों के साथ टीम पांचवें स्थान पर है. अगर कैपिटल्स आज का मैच जीतते हैं तो प्लेऑफ खेलने की दिशा में एक कदम बढ़ा लेंगे. दिल्ली की जीत से टॉप-4 की दौड़ और अधिक दिलचस्प हो जाएगी. वहीं अगर अक्षर की सेना आज चूकी तो प्लेऑफ की राह बेहद कठिन हो जाएगी क्योंकि दिल्ली को अपने बचे हुए मैच पंजाब , मुंबई और गुजरात से खेलने हैं जो इस सीजन में बेहद मज़बूत टीमें मानी जा रही हैं. 

इन टीमों की होगी इस मैच पर नजर

अभी तक प्लेऑफ में किसी भी टीम की जगह पक्की नहीं मानी जा रही है. ऐसे में दिल्ली और हैदराबाद के मुकाबले पर सभी टीमों की नजरें होंगी. कैपिटल्स की हार का सीधा फायदा मुंबई , बेंगलुरु और पंजाब की टीम को मिलेगा. बता दें कि इन तीनों टीमों ने दिल्ली से एक मैच अधिक खेला है. 

हेड-अभिषेक की जोड़ी को तोड़ पाएंगे स्टार्क?

बाएं हाथ की ओपनर जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जल्दी आउट करना दिल्ली के लिए बेहद अहम होगा . एक बार सेट होने के बाद यह दोनों बल्लेबाज तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं . इसकी जिम्मेदारी एक बार फिर स्पीड के सौदागर मिचेल स्टार्क के कंधों पर होगी. स्टार्क ने अब तक हेड के बल्ले को शांत रखा है.  इस मैच के बाद टेबल पर हलचल होना लाजमी है. देखना होगा कि प्लेऑफ के मद्देनजर दिल्ली दुरुस्त है या दिल्ली अभी दूर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: