विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video

IPL 2022 Rahul Tewatia magic: आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां फैन्स को क्रिकेट के रोमांच में गोते लगाने लगाने का मौका मिलता है. इस बार यह मौका गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia)ने दिया है

IPL: राहुल तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों में 2 छक्के उड़ाकर पलटा मैच, दूसरे 'आंद्रे रसेल' का किया बुरा हाल- Video
राहुल तेवतिया का धमाका

IPL 2022 Rahul Tewatia magic: आईपीएल (IPL) एक ऐसा मंच है जहां फैन्स को क्रिकेट के रोमांच में गोते लगाने लगाने का मौका मिलता है. इस बार यह मौका गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने दिया है. पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में तेवतिया ने वो कमाल कर दिखाया जिसके लिए ही टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम में शामिल किया था. पंजाब के खिलाफ मैच में गुजरात की जीत के हीरो तेवतिया रहे जिन्होंने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्का लगाकर शानदार जीत गुजरात को दिला दी. दरअसल आखिरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद पर 19 रन चाहिए थे. पंजाब के लिए आखिरी ओवर ओडियन स्मिथ करने आए थे. बचपन की बस देख इमोशनल हुए सचिन, Video शेयर कर बताया दिल का हाल

आखिरी 6 गेंद का रोमांच
जिस समय गुजरात को जीत के लिए 6 गेंद पर 19 रन की दरकार थी उस समय क्रीज पर डेविड मिलर और हार्दिक पंड्या मौजूद थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ की वाइड थी. इसके बाद दूसरी गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हार्दिक रन आउट हो गए. हार्दिक के रन आउट होने से फैन्स को यकीन हो गया कि गुजरात अब यह मैच नहीं जीत सकता है. लेकिन कहते हैं न क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, इस मैच में भी बिल्कुल वैसा ही हुआ.हार्दिक के रन आउट होने के बाद क्रीज पर राहुल तेवतिया गुजरात के फैन्स की उम्मीद लिए मैदान पर उतरे, अगली गेंद पर तेवतिया ने 1 रन लेकर स्ट्राइक मिलर को दे दी. 

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

अबतक दो गेंद फेंकी जा चूकी थी जिसमें एक गेंद वाइड थी. यानि गुजरात ने 2 गेंद पर 2 रन बनाए थे. अब आखिरी 4 गेंद पर 17 रन की दरकार थी. तीसरी गेंद पर मिलर ने मिड विकेट पर चौका जमाया. जिससे टीम को राहत मिली. इसके बाद चौथी गेंद पर मिलर ने एक रन लिया. यानि अब आखिरी दो गेंद पर 12 रन बनाने थे. कौन है गुजरात के लिए डेब्यू करने वाले ये दो खिलाड़ी, एक ने आते ही पंजाब को दिया डबल झटका

आखिरी दो गेंद पर 12 रन  और स्ट्राइक पर तेवतिया 
ओवर की पांचवीं गेंद पर तेवतिया ने क्रीज पर चहलकदमी कर ऑफ स्टंप की ओर बढ़े और गेंद को मिड विकेट की ओर हवा में उछाल दिया. फैन्स की सांसे थम गई, लेकिन गेंद सीधे मिड विकेट बाउंड्री को पार करते हुए छक्के के लिए चली गई. फैन्स और गुजरात के साथी खिलाड़ी डग आउट में उछल गए. फैन्स की खुशी का ठिकाना न रहा. अब टीम को जीत के लिए 1 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. जैसे-जैसे ओडियन गेंदबाजों के लिए भाग रहे थे वैसे-वैसे फैन्स इस आखिरी गेंद को सांस रोककर देख रहे थे. 

आखिरी गेंद पर छक्का और जीत

फिर आखिरी गेंद पर तेवतिया ने काऊ कॉर्नर पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिला दी. फैन्स झूमने लगे, तेवतिया भी जोश में जश्न मनानें लगे, गुजरात के खिलाड़ी डगआउट छोड़ तेवतिया को गले से लगाने के लिए दौड़ पड़े. तेवतिया की पारी के दम पर गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया. 

गेंदबाज स्मिथ का हुआ बुरा हाल

2 गेंद पर 2 छक्का खाने के बाद स्मिथ निराश होकर मैदान पर ही बैठ गिए जिसके बाद कप्तान मयंक ने उन्हें ढ़ांढस बंधाया, गेंदबाज को यकीन ही नहीं हो पाया है कि आखिर ये उसके साथ हुआ क्या.

इसके अलावा मैच की बात करें तो पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए जिसमें लिविंग्स्टोन ने 27 गेंद पर 64 रन बनाए. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए. इसके अलावा दर्शन नालकंडे को 2 विकेट मिला.वहीं, गुजरात की ओरसे गिल ने 96 रन बनाए और शानदार बल्लेबाजी की. हार्दिक ने 18 गेदं पर 27 रन की पारी खेली, मिलर 4 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं, तेवतिया ने 3 गेंद पर 13 रन बनाकर टीम को जीत दी. शुबमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com