भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बारे में कौन नहीं जानता है. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन क्या आपको पता है क्रिकेट के मैदान में आने से पहले सचिन ने यहां तक पहुंचने के लिए कितने अथक प्रयास किए हैं. अगर नहीं तो खुद सचिन द्वारा शेयर किए हुए इस वीडियो को देख लें और उनकी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनें.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
सचिन ने इंस्टाग्राम पर पांच घंटे पहले अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उस बस का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह बैठकर कभी प्रैक्टिस के लिए अपने घर से शिवाजी पार्क जाया करते थे. उन्होंने इस वीडियो में यह भी उल्लेख किया है कि इस बस में उनकी पसंदीदा सीट कौन सी थी. सचिन के अनुसार वह थके हारने के बाद बस की पिछली सीट पर बैठना पसंद करते थे.
'आज अगर गुजरात टाइटंस जीती तो सभी टीमों के कोच अपने लैपटॉप फेंक देंगे'
उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता था कि वह सीट खाली रहे ताकि मैं वहां बैठ सकूं और बाहर से आ रही ठंडी हवाओं के साथ यात्रा का आनंद ले सकूं.' उन्होंने बताया इस दौरान उन्हें हल्की झपकी भी आ जाती थी और कई बार अपने बस स्टॉप पर उतरना भी भूल जाते थे. भारतीय बल्लेबाज ने बताया लेकिन यह काफी मजेदार हुआ करता था. बता दें सचिन जिस बस से प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए जाया करते थे. उस बस का नंबर 315 हुआ करता था.
सचिन मौजूदा समय में देश की प्रतिष्ठित टूर्नामेंट आईपीएल में व्यस्त हैं. वह रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के आइकन और मेंटॉर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं