विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2022

IPL 2022: कुछ ऐसा कहकर आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी ने किया विराट की खराब फॉर्म का बचाव

विराट को किसी भी फौरमेट में विराट को शतक बनाए लगभग तीन साल हो चुके हैं. और मंगलवार को खेले गए मुकाबले से पहले आईपीएल में वह लगातार दो मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए और...

IPL 2022: कुछ ऐसा कहकर आरसीबी कप्तान फैफ डु प्लेसी ने किया विराट की खराब फॉर्म का बचाव
आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मंगलवार को राजस्थान के खिलाफ बतौर ओपनर सस्ते में आउट होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रति सोशल मीडिया पर काफी सहानुभूति उमड़ रही है, तो वहीं अब आरसीबी के कप्तान फैफ डु प्लेसी ने भी उनका बचाव किया है. मंगलवार को आरसीबी मैनेजमेंट ने विराट को ओपनर के रूप में नयी भूमिका सौंपी थी, लेकिन इसमें भी वह अपनी छाया भर नजर आए और सस्ते में आउट हो गए. 

यह भी पढ़ें: धोनी थाला हैं, कोहली किंग हैं तो शिखर? भारतीय दिग्गज ने धवन को दिया सबसे बड़ा नाम

मैच के बाद कोहली के संघर्ष पर कप्तान फैफ ने कहा कि महान खिलाड़ी इस दौर से भी गुजरते हैं. हमने इस मैच में बल्लेबाजी क्रम में बदलवा किया. हम महसूस करते हैं कि वे सकारात्मक खेलने की कोशिश ककर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोहली एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एप्रोच और जज्बे को लेकर हमेशा ही फ्रंटफुट पर रहते हैं. महान खिलाड़ी ऐसे दौर से भी गुजरते हैं. और हम उन्हें इस मैच के लिए एकदम चाहते थे. हम नहीं चाहते थे वह साइडलाइन महसूस न करें. यह खेल कुल मिलाकर कॉन्फिडेंस का खेल है. 

यह भी पढ़ें:  मैच के बाद भी युवा पराग पर भड़के नजर आए हर्षल पटेल, बीच मैदान में कर दी ऐसी हरकत, देखें Video

बता दें कि विराट को किसी भी फौरमेट में विराट को शतक बनाए लगभग तीन साल हो चुके हैं. और मंगलवार को खेले गए मुकाबले से पहले आईपीएल में वह लगातार दो मैचों में पहली ही गेंद पर आउट हुए और एक ही तरीके से आउट हुए थे. इसके बाद उनके आलोचक उन्हें लेकर खासे चिंतित थे. बहरहाल, डु प्लेसी ने स्वीकार किया कि उनके शीर्ष क्रम में नियमितता का अभाव है और जल्द ही हमें इस खामी को दूर करना होगा. फैफ बोले कि हमें शीर्ष क्रम को जल्द दुरुस्त करना होगा. शीर्ष चार बल्लेबाजों में से किसी एक को जिम्मेदारी लेनी होगी. हम लगाता ऐसा करने में नाकाम रहे हैं. 

VIDEO: आज का मुकाबला गुजरात और हैदराबाद के बीच है. किसकी संभावना है, जानिए. बाकी खबर देखने और सुनने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com