देश के 22 वर्षीय युवा होनहार तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में भी अपनी तेजी से लोगों को प्रभावित कर रहे हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शिरकत कर रहे युवा तेज गेंदबाज ने इस सीजन में अबतक दो मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगातार 140 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से गेंदबाजी की है. मलिक के इस तेजतर्रार गेंदबाजी को देख देश दुनिया के कई खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं. यही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें भारतीय खेमे में भी शामिल करने की जल्द कामना कर रहे हैं.
मलिक ने बीते कल लखनऊ के खिलाफ अपने पहले ओवर में ही चार गेंदे 145 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिक स्पीड से डाली. उन्होंने पहली बॉल 148, दूसरी बॉल 148, चौथी बॉल 146 और पांचवीं बॉल 146 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड से डाली. इसके अलावा उन्होंने इस ओवर की तीसरी एवं आखिरी गेंद क्रमशः 142 और 140 किलोमीटर प्रति घंटे के स्पीड फेंकी.
Speed of Umran Malik in the first over:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 4, 2022
148 kmph
148 kmph
142 kmph
146 kmph
146 kmph
140 kmph
More than speed, the control was so good from Umran.
Using umran Malik in the middle overs will work for SRH in long term! #SRHvsLSG
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 4, 2022
Inswinging yorker at 146 kmph, which KL Rahul somehow kept out. Umran Malik will play for India soon.
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) April 4, 2022
#SRH Umran Malik on fire!????
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) April 4, 2022
148
148
142
146
146
140#SRHvsLSG#LSGvsSRH
Umran Malik's speed in that last over. 4 deliveries above 145 kph. Slowest delivery at 140 kph ????????
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) April 4, 2022
Bowled with great control too!#SRHvLSG pic.twitter.com/qD8LTnJgME
आईपीएल 2022 में अपनी तेज तर्रार गेंदबाजी से मलिक ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. एसआरएच के गेंदबाजी मेंटर डेल स्टेन ने टीवी पर बात करते हुए उनकी शानदार गेंदबाजी की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने कहा, 'मलिक को देखने के लिए हर कोई उत्साहित है, वह लगातार 150 किमी प्रति घंटे के करीब गेंदबाजी कर रहे हैं.'
इससे पहले उन्होंने बीते मंगलवार को पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए अपने पहले मुकाबले में भी अपनी तेजी से लोगों को चौकाया था. इस मुकाबले में उन्होंने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के रूप में दो सफलता प्राप्त की थी.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं