विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2022

IPL 2022: शुबमन गिल का वादा, इस बार फैंस को मेरे नए शॉट देखने को मिलेंगे

IPL 2022: नयी टीम गुजरात टाइटेंस से जुड़ने पर शुबमन ने कहा कि किसी टीम द्वारा रिटेन किया जाना खास है लेकिन मैने सामंजस्य को लेकर ज्यादा सोचा नहीं. अब मैं गुजरात टाइटंस टीम में हूं और यह नयी टीम है. मेरे लिये यह बड़ी चुनौती होगी और आशु भाई ( मुख्य कोच आशीष नेहरा ) और गैरी कर्स्टन ( मेंटोर) के साथ काम करने में मजा आएगा.

IPL 2022: शुबमन गिल का वादा, इस बार फैंस को मेरे नए शॉट देखने को मिलेंगे
IPL 2022: शुबमन गिल इस साल लखनऊ के लिए खेलने जा रहे हैं.
नई दिल्ली:

IPL 2022: शुबमन गिल वैसे तो सारे ‘क्लासिकल शॉट्स'खेलने में माहिर हैं लेकिन चोट के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहते हुए उन्होंने कुछ नये शॉट्स पर काम किया है और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में गुजरात टाइटंस के लिये खेलते समय वह इसकी बानगी पेश करने को बेताब हैं. गिल ने अपने स्ट्राइक रेट, बल्लेबाजी का पसंदीदा क्रम और टी20 विश्व कप आदि सहित कई पहलुओं के बारे में अपने विचार साझा किए. नयी टीम गुजरात टाइटेंस से जुड़ने पर शुबमन ने कहा कि किसी टीम द्वारा रिटेन किया जाना खास है लेकिन मैने सामंजस्य को लेकर ज्यादा सोचा नहीं. अब मैं गुजरात टाइटंस टीम में हूं और यह नयी टीम है. मेरे लिये यह बड़ी चुनौती होगी और आशु भाई ( मुख्य कोच आशीष नेहरा ) और गैरी कर्स्टन ( मेंटोर) के साथ काम करने में मजा आएगा. मैनें उनसे बात की है और मुझे यकीन है कि एक टीम के रूप में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

IPL 2022: ये हैं आईपीएल इतिहास 5 सबसे बड़े फोड़ू बल्लेबाज, कौन बनेगा इस बार सबसे बड़ा बाहुबली

अपने बल्लेबाजी क्रम को लेकर गिल ने कहा कि मैने आईपीएल कैरियर की शुरुआत केकेआर के लिये छठे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए की थी. पहले साल (2018) में मैने छठे नंबर पर बल्लेबाजी की और 14 मैचों में शायद एक ही बार पारी की शुरूआत की. उस सत्र में एक बार चौथे नंबर पर उतरा था. गिल बोले कि दूसरे सत्र में मैने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की और तीसरे सत्र में पारी की शुरुआत की. मुझे शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी पसंद है, लेकिन टीम की जरूरत हुई तो किसी और क्रम पर भी खेलने को तैयार हूं.

ब्रेक के दौरान अपनी बल्लेबाजी पर क्या काम किया के सवाल पर गिल ने कहा कि मैंने एनसीए पर बल्लेबाजी पर काम किया. मुझे अपनी बल्लेबाजी पर काम करने का मौका मिला और मैंने कुछ नये शॉट सीखे. मैने एनसीए के कोचों के साथ अपनी तकनीक पर काफी काम किया. उन्होंने कहा कि मेरी ताकत गेंदबाज को सिर के ऊपर से मारने की है और मैं उसी पर अडिग रहना चाहता हूं. लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे हर शॉट खेलना आना चाहिये और कुछ खास विकेटों पर अपने शॉट खेलना मुश्किल होता है. मैं अधिक से अधिक शॉट्स खेलना और मैदान के चारों ओर मारना सीख रहा हूं. इस आईपीएल में यह देखने को मिलेगा.

IPL 2022: राहुल और धोनी सहित 5 दिग्गजों के बीच होगी स्पेशल रिकॉर्ड के लिए जंग, कौन मारेगा बाजी

कम स्ट्राइक-रेट होने की आलोचना पर गिल बोले कि मुझे लगता है कि आलोचना पर ध्यान नहीं देते हुए टीम की जरूरत पर फोकस करना चाहिये. मुझे हर परिस्थिति में खेलना आना चाहिये. अगर टीम को 160, 180 या 200 का स्ट्राइक रेट भी चाहिये होगा तो मुझे बनाना होगा. वहीं, अगर 110 के स्ट्राइक रेट से खेलना है तो वह भी आना चाहिए.

VIDEO: IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com