इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल के 15वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का अगला सीजन इस साल देश में ही खेला जाएगा. आगामी सीजन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. दरअसल खबरों की मानें तो 15वें सीजन की शुरुआत इस साल 29 मार्च से हो सकती है. यही नहीं रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2022 में लीग चरण में कुल 70 मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें से 55 मुकाबले आर्थिक राजधानी मुंबई और 15 मुकाबले पुणे में आयोजित होंगे.
आईपीएल 2022 के 55 मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे, जबकि बचे 15 मुकाबले पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में पूर्ण किए जाएंगे. इसके अलावा इस सीजन के प्ले ऑफ मुकाबले अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संपन्न कराए जा सकते हैं.
बता दें इस साल आईपीएल में आठ टीमों के बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. आईपीएल के 15वें सीजन में जो दो नई टीमें हिस्सा ले रही हैं उसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का नाम शामिल है. टूर्नामेंट के दौरान लखनऊ की अगुवाई केएल राहुल और गुजरात की हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे.
बता दें लखनऊ टीम का मालिकाना हक आरपीएसजी ग्रुप के पास है, जिसके जाने माने बिजनेसमैन संजीव गोयनका मालिक हैं. संजीव गोयनका ने लखनऊ की टीम को 7090 करोड़ रुपए की भारी भरकम धनराशि के साथ खरीदा है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
.