कुलदीप यादव को मिला नया 'धोनी', जो इस तरह से कर रहा चाइनामैन गेंदबाज की मदद- Video

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR Team)  में थे तो वह उनके लिये मुश्किल दौर था क्योंकि उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन नहीं मिल रहा था लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स  (DC) में वह टीम माहौल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं

कुलदीप यादव को मिला नया 'धोनी', जो इस तरह से कर रहा चाइनामैन गेंदबाज की मदद- Video

कोलकाता से निकलकर बेहद खुश हैं कुलदीप

खास बातें

  • केकेआर के खिलाफ कुलदीप यादव का जलवा
  • कुलदीप ने चटकाए 4 विकेट, बने मैन ऑफ द मैच
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदकर किया टीम में शामिल

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) जब कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम (KKR Team)  में थे तो वह उनके लिये मुश्किल दौर था क्योंकि उन्हें टीम प्रबंधन का समर्थन नहीं मिल रहा था लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स  (DC) में वह टीम माहौल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. कुलदीप ने अभी वर्तमान टूर्नामेंट में सर्वाधिक 10 विकेट लिये है. वह घुटने की चोट के कारण पिछले आईपीएल में नहीं खेल पाये थे. कुलदीप ने केकेआर के खिलाफ दिल्ली की जीत के बाद कहा, ‘‘मैं यहां के माहौल का लुत्फ उठा रहा हूं और मुझे टीम का पूरा समर्थन हासिल है. ऋषभ स्टंप के पीछे से भी मेरा अच्छी तरह से मार्गदर्शन करते हैं. दरअसल जो पंत इस समय कुलदीप के लिए कर रहे हैं वहीं काम पहले धोनी भी किया करते थे. धोनी जब तक भारतीय टीम में थे, तब तक कुलदीप की गेंदबाजी काफी कमाल की रही थी. लेकिन धोनी के संन्यास के बाद चायनामैन की गेंदबाजी का असर कम हुआ. कुलदीप ने कई बार यह बयान दिया था कि उन्हें धोनी जैसा स्पोर्ट नहीं मिला, जिससे उनकी गेंदबाजी पर भी प्रभाव पड़ा.  चेन्नई सुपरकिंग्स की हालत को देखकर रवि शास्त्री बोले- 'जडेजा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को होना चाहिए था कप्तान..'

इस बीच ऋषभ ने कहा कि उन्होंने कुलदीप को पर्याप्त मौके देने की कोशिश की है ताकि वह अपनी लय हासिल कर सकें. उन्होंने कहा, ‘‘कुलदीप एक साल से अपने खेल पर काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिल रहे थे। हम उनका भरपूर समर्थन करने की कोशिश कर रहे हैं और वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. कुलदीप ने एक ही ओवर में KKR से हिसाब किया चुकता, लपक लिया IPL का बेस्ट Catch- Video

दूसरी ओर आईपीएल के ट्विटर पर भी एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें शार्दुल के साथ  इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा कि, वो खुद के लिए अच्छा खेल दिखाना चाहेते थे. दरअसल केकेआर के खिलाफ मैच के दौरान कुलदीप ने 4 विकेट लिए. कुलदीप को ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. Athiya Shetty के सामने '0' पर बोल्ड हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes


मैच के बाद कुलदीप ने कहा कि, केकेआर के साथ मैं काफी समय तक रहा था. उनसे मैंने काफी कुछ सीखा है. मैं यहां अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहता था. मैंने अपने लाइन और लेंथ का ध्यान रखा. मैं अपने खेल से काफी खुश हूं. मुझे यहां पंत, वॉर्नर जैसे खिलाड़ियों का साथ मिल रहा है.

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बता दें कि दिल्ली ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर की टीम 19.4 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. दिल्ली की इस सीजन में यह दूसरी जीत है.