IPL 2022: जिस केकेआर (KKR) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को चुका हुआ बॉलर मान कर अपनी टीम से बाहर कर दिया था, उसी कुलदीप ने इस सीजन में केकेआर (KKR vs DC) के खिलाफ मैच में ऐसी गेंदबाजी की जो केकेआऱ टीम मैनेजमेंट कभी नहीं भूलेगा. दरअसल केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में कुलदीप ने 4 विकेट लिए और साथ ही एक ऐसा कैच भी लिया जिसे अब आईपीएल का बेस्ट कैच माना जा रहा है. आईपीएल 2022 के 19वें मैच में दिल्ली ने पहली बल्लेबाजी की थी, पहले खेलते हुए कैपिटल्स की टीम ने 5 विकेट पर 215 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर 19.4 ओवर में 171 रन बनाकर ऑलाउट हो गई. दिल्ली की टीम 44 रन से मैच जीतने में सफल रही. दिल्ली के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप ने गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेशी खिलाड़ी के पास पहुंची 'लॉलीपॉप कैच' लेकिन क्रिकेटर की किस्मत का बन गया ऐसा मजाक- Video
कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, सुनील नरेन और उमेश यादव को आउट करने का कमाल किया. खासकर जिस तरह से चाइनामैन गेंदबाज ने अपनी ही गेंद पर उमेश यादव का हैरत भरा कैच लिया उसने हर किसी को चौंका दिया. कुलदीप के द्वारा लिया गया उमेश यादव का कैच इस सीजन के आईपीएल के बेस्ट कैच माना जा रहा है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
बता दें कि केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने 3 विकेट लिए जिसने मैच को पूरी तरह से दिल्ली की ओर मोड़ दिया. इस ओवर में कुलदीप ने सबसे पहले पैट कमिंस को अपनी फिरकी की जाल में फंसाया और LBW आउट कर पवेलियन भेजा फिर पांचवीं गेंद पर नरेन को आउट कर केकेआर के लिए हार के दरवाजे खोल दिए. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने कुलदीप की गेंद पर हवा में हवाई शॉट मारा जिसपर खुद गेंदबाज ने भागकर एक चौकाने वाला कैच ले लिया. Hanuma Vihari को IPL में नहीं मिला मौका तो ढाका क्रिकेट लीग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लूटी महफिल, ठोका तूफानी शतक
दरअसल उस कैच को लेने के लिए ऋषभ पंत भी भागे थे लेकिन कुलदीप खुद पर विश्वास किया और अपने कप्तान को कैच न लेने के लिए कहा और हवा में डाइव मारकर एक बेमिसाल कैच लेकर केकेआर टीम मैनेजमेंट को चौंका दिया. कुलदीप ने कैच लेने के बाद जैसा जश्न मनाया उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उनके दिल में कितना दर्द भरा होगा. कुलदीप के जश्न को देखकर डेविड वॉर्नर भी देखकर मुस्कुराएं जा रहे थे.
This is bloody gorgeous. The way he hugged rishabh. Welcome back, kuldeep! 4 wicket haul, get innn pic.twitter.com/lJ2BD5xosD
— Siddhi (@_sectumsempra18) April 10, 2022
बता दें कि इस सीजन में कुलदीप ने 4 मैच खेलकर 10 विकेट चटका लिए हैं तो वहीं दिल्ली ने इस चायनामैन गेंदबाज को ऑक्शन में केवल 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. Athiya Shetty के सामने '0' पर बोल्ड हुए केएल राहुल, सोशल मीडिया पर Memes की बरसात, बने ऐसे Jokes
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं