IPL 2022: इस सीजन आईपीएल में सीएसके (CSK In IPL 2022) की किस्मत रूठ सी गई है. टीम को लगातार 4 हार का सामना करना पड़ा है. टीम को मिली लगातार 4 हार ने फैन्स को हैरान कर दिया है. इस समय चेन्नई सुपरकिंग्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है. बता दें कि सीएसके की ऐसी बुरी हालत पर पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बयान दिया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल ईएसपीएन क्रिकइंफो के शो टी-20 टाइम आउट पर बात करते हुए पूर्व कोच ने कहा है कि यकीनन सीएसके को रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तान नहीं बनाना चाहिए था. जडेजा जैसे खिलाड़ी को अपने क्रिकेट पर पूरा फोकस करना चाहिए था. सीएसके ने जडेजा को कप्तान बनाकर एक खराब फैसला किया है. कुलदीप ने एक ही ओवर में KKR से हिसाब किया चुकता, लपक लिया IPL का बेस्ट Catch- Video
शास्त्री ने कहा कि, 'मैं मानता हूं कि जडेजा जैसे खिलाड़ी का पूरा ध्यान सिर्फ क्रिकेट पर होना चाहिए, उन्होंने फाफ डुप्लेसिस को टीम से बाहर कर बड़ी गलती की है. सीएसके को डुप्लेसिस को ही कप्तान बनाना चाहिए था. यदि धोनी (MS Dhoni) टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे तो फाफ को इसकी जिम्मेदारी देनी चाहिए थी. जडेजा को बतौर खिलाड़ी ही खेलनी चाहिए थी जिससे यह खिलाड़ी खुले दिल से मैदान पर उतर सकता था. बिना किसी दबाव के, कप्तानी के दबाव ने जडेजा के परफॉर्मेंस पर असर डाला है. '
बता दें कि इस सीजन में सीएसके लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ा है. सीएसके को दीपक चाहर की कमी भी खल रही है. बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है. ऋतुराज का लगातार फ्लॉप होना टीम को मुश्किल हालात में डाल रहा है. इस समय रॉबिन उथप्पा और शिवम दुबे ही ऐसे दो बल्लेबाज हैं जो सीएसके के लिए रन बना पा रहे हैं. बांग्लादेशी खिलाड़ी के पास पहुंची 'लॉलीपॉप कैच' लेकिन क्रिकेटर की किस्मत का बन गया ऐसा मजाक- Video
दूसरी ओर गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी टीम का परफॉर्मेंस औसत रहा है. ब्रावो ने अबतक केवल 6 विकेट अपने नाम किए हैं, जडेजा की फिरकी भी नहीं चल रही है. टीम के खिलाड़ी थके हुए से लग रहे हैं. वहीं मोईन अली का भी जलवा अबतक देखने को नहीं मिला है. अब सीएसके अपना अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ 12 अप्रैल को खेला जाएगा.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं