IPL 2022 KKR VS SRH: आईपीएल में हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान केकेआऱ के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अंपायर के बीच खूब ड्रामा देखने को मिला. दरअसल टी नटराजन (T Natarajan) की बेहतरीन यॉर्कर पर रिंकू सिंह चकमा खा गए और गेंद सीधे उनके पैर पर लग गई. जिसके बाद गेंदबाज ने आउट की अपील की, अंपायर ने थोड़ा समय लेते हुए आउट का फैसला दे दिया. लेकिन इसके बाद अंपायर के फैसले को लेकर रिंकू सिंह अपने साथी बल्लेबाज सैम बिलिंग्स से बात करने लगे और इतने में डीआरएस (DRS) लेने के निर्धारित समयसीमा 15 सेकंड को पार गए, तब जाकर केकेआर बल्लेबाज ने अंपायर से डीआरएस की अपील की जिसे अंपायर ने नकार दिया.
IPL 2022: लसिथ मलिंगा ने बताया पर्पल कैप के लिए किनके बीच है असली जंग
बता दें कि चुनौतीपूर्ण टीम को डीआरआस के निर्णय लेने के लिए 15 सेकंड का समय मिलता है कि वे DRS कॉल कर सके, लेकिन रिंकू सिंह यहां पर चूक गए. हालांकि बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अंपायर को कहा कि उन्होंने समय रहते इशारा किया था लेकिन अंपायर इस बात को मानने को राजी नहीं हुए.
Unreal Conspiracy against King Rinku Singh #KKRvSRH pic.twitter.com/83hmu9kFJa
— sohom ᱬ (@AwaaraHoon) May 14, 2022
डीआरएस के समय को लेकर अंपायर और बल्लेबाज के बीच बहस होता नजर आया. मैदान के बीचोबीच काफी देर कर ड्रामा हुआ. लेकिन आखिर में रिंकू सिंह को अंपायर का फैसला मानना पड़ा और पवेलियन लौटना पड़ा. रिंकू केवल 5 रन बनाकर आउट हुए, यह घटना केकेआर की पारी के 12वें ओवर में घटित हुई थी.
Rinku Singh after being given out, wanted to take the DRS, but the 15 seconds were over. pic.twitter.com/F1xh5ffsTm
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2022
Rinku singh denied DRS by Umpires as they felt he didn't reviewed it in 15 Seconds but Rinku Singh and Billings kept on arguing that they Reviewed it in time.#IPL2022 #KKRvsSRH pic.twitter.com/fUDaws9hH2
— Rahul Choudhary (@Rahulc7official) May 14, 2022
साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज के लिए रोहित- कोहली को मिलेगा आराम, यह खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
— Addicric (@addicric) May 14, 2022
दरअसल नटराजन ने ओवर की तीसरी गेंद बेहद ही कमाल की फेंकी जो यॉर्कर थी जिसे रिंकू खेल नहीं पाए और गेंद सीधे जाकर उनके पैर पर लगी. नटराजन की इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है. इससे पहले केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं