इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी टीमों ने इस बार पिछले कुछ सीजन से चली आ रही अपनी कमियों को दूर करते हुए अपने मनमुताबिक कुछ स्टार खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है. इसी कड़ी में आरसीबी ने भी इस बार अपनी एक बड़ी समस्या को सुलझाने की कोशिश की है. दरअसल टीम ने इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के 37 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) को इस बार अपने बेड़े में शामिल कर इस बार अपनी ओपनिंग समस्या को दूर करने की कोशिश की है.
बता दें फ्रेंचाइजी ने डू प्लेसिस को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए नीलामी प्रक्रिया से पहले अहम रणनीति भी बनाई थी. नीलामी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद फ्रेंचाइजी ने इस अहम मीटिंग का एक वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में टीम के कोचिंग डायेक्टर माइक हसन (Mike Hassan) साथी सदस्यों के साथ डू प्लेसिस के लीडरशिप स्किल और उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं.
Every important decision needs preparation, and the think tank planned Faf du Plessis's auction pick well ahead of the #IPLAuction, considering the experience and the leadership value he brings to the group. Watch to find out how it all unfolded.#PlayBold #WeAreChallengers pic.twitter.com/JpnvWCcT7Y
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 20, 2022
IND vs WI, 3rd T20: डेथ-ओवर्स में सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर का कहर, बना गजब का रिकॉर्ड
आरसीबी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हसन को कहते हुए सुना जा सकता है कि डु प्लेसी के पास अफ्रीकी टीम की अगुवाई करने का अनुभव है. हमें उन्हें नीलामी में खरीदना चाहिए. उन्हें हमें अपने टीम में शामिल करने के लिए बड़ी धनराशि भी बचाकर रखनी चाहिए, ताकि हम दूसरी टीमों से मुकाबला कर सकें. यही नहीं इस दौरान उन्होंने कई अन्य खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी रणनीति बनाई थी.
बता दें आरसीबी की टीम ने फाफ डू प्लेसिस को इस बार सात करोड़ की भारी भरकम धनराशि के साथ अपने बेड़े में शामिल किया है. डू प्लेसिस ने बीते सीजन चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने इस दौरान सीएसके के लिए कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 45.21 की एवरेज से 633 रन बनाए थे. डू प्लेसिस के बल्ले से इस दौरान छह अर्धशतकीय पारियां भी निकली.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं