विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2022

IPL 2022 में इस टीम के खिलाफ खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल पहला मुकाबला, कोच माइक हेसन ने किया खुलासा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल नौ अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे.

IPL 2022 में इस टीम के खिलाफ खेलेंगे ग्लेन मैक्सवेल पहला मुकाबला, कोच माइक हेसन ने किया खुलासा
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल
  • ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2022 में शिरकत करने के लिए तैयार
  • मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगे पहला मुकाबला
  • पृथकवास पूरा कर टीम के साथ जुड़े
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (Royal Challengers Bangalore) के मुख्य कोच माइक हेसन (Mike Hesson) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) नौ अप्रैल को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिये उपलब्ध रहेंगे. अनिवार्य पृथकवास पूरा करने के बाद टीम से जुड़ने के बावजूद मैक्सवेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अपने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये तय शर्तों के कारण मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाएंगे. 

मैक्सवेल पाकिस्तान दौरे पर गयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं थे लेकिन उन्हें आईपीएल के वर्तमान सत्र में खेलने के लिये छह अप्रैल तक इंतजार करना होगा. हेसन ने आरसीबी के आधिकारिक ट्विटर पेज पर कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्पष्ट कहना है कि कोई भी अनुबंधित खिलाड़ी छह अप्रैल से पहले खेलने के लिये उपलब्ध नहीं रहेगा. इसलिए वे कब पहुंचते हैं, यह मायने नहीं रखता क्योंकि वे छह अप्रैल से पहले नहीं खेल पाएंगे.''

KKR की सबसे बड़ी खोज निकला यह भारतीय तेज गेंदबाज, टीम के मेंटर ने खुद किया खुलासा

उन्होंने कहा, ‘‘अन्य टीम की तरह हम भी इससे अच्छी तरह वाकिफ हैं. हमने इसके अनुरूप योजना बनायी है. मैक्सी (मैक्सवेल) नौ अप्रैल से हमारे लिये उपलब्ध रहेगा.'' आरसीबी ने इस सत्र में अब तक दो मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com