आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में गुजरात की टीम को आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत हासिल हुई. दरअसल गुजरात की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 22 रनों की दरकार थी. इस बीच जीटी के लिए मैदान में ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया और उपकप्तान राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं गेंद अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को जानसेन (Marco Jansen) के हाथ में थी.
जानसेन के इस ओवर की पहली गेंद पर तेवतिया ने एक शानदार छक्का जड़ा. इसके पश्चात् उन्होंने दूसरी गेंद पर सिंगल लेते हुए राशिद खान को स्ट्राइक दी. इसके पश्चात् अफगान क्रिकेटर ने गियर चेंज करते हुए जानसेन के इस ओवर ताबड़तोड़ तीन छक्के जड़ दिए और एक हारी हुई बाजी को गुजरात के झोली में डाल दिया. राशिद जब मैं मैदान में या कारनामा कर रहे थे उस दौरान डगआउट में बैठे मुरलीधरन गुस्से में पूरे लाल नजर आए.
Only tournament in the world that can make Rahul Dravid, MS Dhoni and Muttiah Muralitharan lose their calm.
— Rohit.Bishnoi (@The_kafir_boy_2) April 27, 2022
IPL the great ????#SRHvsGT #SRHvGT pic.twitter.com/TV8YXHkbd0
SRH के खिलाफ चमत्कारी प्रदर्शन के बाद मोहम्मद शमी ने कही दिल की बात, आप भी पढ़ें
इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जानसेन के खराब गेंदबाजी के बाद वह उठकर चिल्लाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें श्रीलंकाई दिग्गज मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिन विभाग की कोचिंग संभाल रहे हैं.
बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. विपक्षी टीम द्वारा मिले आमंत्रण को स्वीकार करते हुए हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाने में कामयाब रही.
टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अभिषेक शर्मा ने 65 रनों की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा मध्यक्रम में एडन मार्क्रम ने 40 गेंद में 56 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली.
उमरान मलिक के फैन हुए पी चिदंबरम, युवा खिलाड़ी के लिए BCCI से कर दी खास मांग
हैदराबाद द्वारा दिए गए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की टीम ने इसे पांच विकेट के नुकसान पर आखिरी गेंद पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रहे. उन्होंने टीम के लिए 38 गेंद में 68 रनों की तेजतर्रार पारी खेली.
इसके पश्चात् निचले क्रम में राहुल तेवतिया (40*) और उपकप्तान राशिद खान (31*) ने उपयोगी पारी खेलते हुए टीम को दहलीज तक पहुंचा दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं