विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2022

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से पहले ही झटका, स्टार बल्लेबाज पहले ही मैच से हुआ बाहर

IPL 2022: मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इशान किशन के बाद सूर्यकुमार सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं.

IPL 2022: मुंबई इंडियंस को टूर्नामेंट से पहले ही झटका, स्टार बल्लेबाज पहले ही मैच से हुआ बाहर
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की प्रतीकात्म तस्वीर
नई दिल्ली:

अब जबकि आईपीएल शुरू होने में चंद ही दिन बाकी रह गए हैं, तो ऐसे में  मुंबई इंडियंस के लिए निराशाजनक खबर आ रही है. दरअअसल सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं. उनके अंगूठे में हेयरलाइन फ्रेक्चर है और उनके 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच से उबरने कई संभावना नहीं है. और उन्हें इस मुकाबले से बाहर रहना पड़ सकता है. मुंबई इंडियन्स द्वारा रिटेन किए गए चार खिलाड़ियों में शामिल सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान चोट लगी थी और इसके कारण वह श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेल पाए.

यह भी पढ़ें: अब एक मैच में मिलेंगे 8 DRS, कैच समेत और भी कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया, ‘सूर्य अभी एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है. वह उबर रहे हैं, लेकिन संभावना है कि पहले मैच में उसका खेलना तय नहीं है.' उन्होंने कहा, ‘इसलिए संभावना है कि बोर्ड की चिकित्सा टीम उन्हें सलाह दे सकती है कि पहले मैच में खेलने का जोखिम नहीं लें.'

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और 15 करोड़ 25 लाख रुपये में खरीदे गए इशान किशन के बाद सूर्यकुमार सबसे महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. इस तरह की संभवना नहीं है कि मुंबई इंडियंस की टीम भी सूर्यकुमार के साथ जल्दबाजी करके कोई जोखिम लेगी. पहले मैच के बाद मुंबई इंडियंस की टीम को अपना दूसरा मैच पांच दिन बाद दो अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है. माना जा रहा है कि तब तक सूर्यकुमार पूरी तरह उबर जाएंगे. हालांकि, यह भी देखना अहम होगा कि सूर्यकुमार यादव तब तक नेट अभ्यास करने में सक्षम हो भी पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़ें:  बोल्ड करने के बाद बुमराह ने नहीं मनाया जश्न, इस तरह जीता फैंस का दिल, देखिए VIDEO

हालांकि, सूत्र ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस के दूसरे मैच तक वह शत प्रतिशत मैच फिट हो जाएंगे. अगर वह पहला मैच नहीं खेलता है तो यह एहतियाती कदम होगा.' सूर्यकुमार वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला में शानदार फॉर्म में थे और श्रृंखला के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए. बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को खेलने के परिस्थितियों की जानकारी दे दी है जिसमें प्रत्येक टीम को दो डीआरएस दिया जाना शामिल है.

VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com