IPL 2022 के चौथे मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसकी चर्चा अब पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. दरअसल एक तरफ जहां दीपक ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया तो वहीं, दूसरी ओर गुजरात की पारी के दौरान दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर शुभमन गिल का कैच दीपक हुड्डा (Deepak Hudda) ने लपका, इसके बाद जो हुआ उसे देखकर फैन्स झूम उठे हैं. दरअसल जैसे ही हुड्डा ने गिल का कैच लिया वैसे ही पास खड़े क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) ने दीपक गले से लगा लिया. जिस किसी ने भी इस पल को देखा उसकी आंखें खुली की खुली रह गई. आईपीएल ने वह काम कर दिया जो पिछले कुछ समय से कोई नहीं कर पाया था. आईपीएल ने दुश्मन को दोस्त बना दिया है. क्रुणाल और हुड्डा के जश्न मनाने वाले इस तस्वीर को आईपीएल के ट्विटर पर भी शेयर किया गया. दीपक हुड्डा ने की रनों की बारिश, देखकर डगआउट में बैठे क्रुणाल पंड्या भी झूम उठे- Video
In the air & taken!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
First-over strike from Dushmantha Chameera as @LucknowIPL get an early success with the ball. @HoodaOnFire takes the catch.
Follow the match https://t.co/u8Y0KpnOQi#TATAIPL | #GTvLSG pic.twitter.com/QBdHGZL9Yn
बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान पंड्या और हुड्डा में बहस हो गई थी, जिसके कारण हुड्डा ने बड़ौदा की टीम का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच खटास की खबरें छाई रही थी. लेकिन आईपीएल ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ जोड़कर दोनों के बीच आई दूरी को खत्म किया और इस मैच में हुड्डा के शॉट पर क्रुणाल का ताली बजाना, फिर फील्डिंग के दौरान दोनों का एक दूसरे को गले लगाना, फैन्स का दिल जीत गया.
शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video
Chameera to Gill, OUT
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022
A charge down the track goes awry and a catch is skied to point for Hooda.
Shubman Gill c Hooda b Chameera 0 (3b 0x4 0x6) SR: 0. pic.twitter.com/C2xsBmRLHL
मैच की बात करें तो में आईपीएल में पदार्पण कर रहे आयुष बदोनी (54) और दीपक हुड्डा (55) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 87 रन की शानदार साझेदारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के मैच में सोमवार को यहां गुजरात जायंट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 158 रन बनाये
शुभमन गिल ने लिया करिश्माई कैच, देखकर हर कोई चौंका, फैन्स बोले- 'Super-MAN GILL'- Video
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं