दीपक हुड्डा ने की रनों की बारिश, देखकर डगआउट में बैठे क्रुणाल पंड्या भी झूम उठे- Video

Gujarat Titans  vs Lucknow Super Giants IPL:  दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट दी

दीपक हुड्डा ने की रनों की बारिश, देखकर डगआउट में बैठे क्रुणाल पंड्या भी झूम उठे- Video

दीपक की बल्लेबाजी देखकर झूमे क्रुणाल पंड्या

Gujarat Titans  vs Lucknow Super Giants IPL:  दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ तूफानी पारी खेलकर महफिल लूट दी, हुड्डा ने केवल 36 गेंद पर पचासा जमाया. बता दें कि लखनऊ की शुरुआत बेहद ही खराब रही थी और पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान केएल राहुल (KL Rahul)  को शमी ने आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी थी. इतना ही नहीं लखनऊ के 4 विकेट केवल 29 रन पर गिर गए थे. ऐसा लग रहा था कि लखनऊ के लिए अब मैच में बने रहना मुश्किल होगा. लेकिन इसके बाद दीपक हुड्डा ने करिश्मा किया औऱ धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर गुजरात के गेंदबाजों की खूब खबर ली. पहले तो हुड्डा ने 36 गेंद पर पचासा जमाया. अपनी बल्लेबाजी के दौरान हुड्डा ने राशिद खान हो या फिर वरुण अरूण सभी के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी कर गुजरात के कप्तान की रणनीति को फीका कर दिया.  दीपक हुड्डा ने की रनों की बारिश, देखकर डगआउट में बैठे क्रुणाल पंड्या भी झूम उठे- Video

हुड्डा के अलावा युवा आयुष बडोनी (Ayush Badoni) ने भी उनका भरपूर साथ दिया. बता दें कि राशिद खान (Rashid Khan) ने हुड्डा को LBW आउट कर उनकी तूफानी पारी का अंत किया.  हुड्डा ने 41 गेंद पर 55 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.  दीपक का आईपीएल में यह चौथा अर्धशतक है.  शुभमन गिल ने लिया करिश्माई कैच, देखकर हर कोई चौंका, फैन्स बोले- 'Super-MAN GILL'- Video

हुड्डा ने जमाया रंग, क्रुणाल पंड्या भी झूमे 
शुरुआती झटका लगने के बाद दीपक हुड्डा ने बडोनी के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए और टीम के स्कोर को 100 के पार ले जाने में अहम भूमिका निभाई. दीपक और हुड्डा ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की.  बता दें कि जब क्रीज पर जमकर हुड्डा धमाकेदार शॉट खेल रहे थे तो डग आउट में बैठे क्रुणाल भी उनकी पारी का भरपूर मजा लेते हुए दिखाई दिए. फैन्स के लिए यह देखना काफी सुखद अनुभव वाला रहा.


शमी ने हवा मे गेंद को नचाया, केएल राहुल पहली ही गेंद पर आउट, बल्लेबाज के उड़े होश- Video

बता दें कि सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के दौरान पंड्या और हुड्डा में बहस हो गई थी, जिसके कारण हुड्डा ने बड़ौदा की टीम का साथ छोड़ दिया था. जिसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच खटास की खबरें छाई रही थी. लेकिन आईपीएल ऑक्शन में दोनों खिलाड़ियों को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के साथ जोड़कर दोनों के बीच आई दूरी को खत्म किया और इस मैच में हुड्डा के शॉट पर क्रुणाल का ताली बजाना, फैन्स का दिल जीत गया. इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.