Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants IPL: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के लिए इस आईपीएल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. राहुल को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने पहली ही गेंद पर आउट करके लखऊ को तगड़ा झटका दिया. राहुल गोल्डन डक का शिकार बने. आईपीएल में यह दूसरी ही बार है जब राहुल गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. इससे पहले 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ मैच के दौरान भी राहुल पारी की पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे. यानि 6 साल के बाद राहुल आईपीएल में गोल्डन डक का शिकार हुए हैं. बता दें कि जिस गेंद पर राहुल विकेटकीपर द्वारा कैच आउट हुए वह गेंद मोहम्मद शमी की बेहद ही कमाल की थी. राहुल को शमी ने अपनी आउटस्विंगर गेंद पर चकमा देकर पवेलियन की राह दिखाई. पूरन ने उमरान मलिक से 'यॉर्कर' गेंद फेंकने पर लगा दी शर्त, फिर जो हुआ उसे देख चौंक जाएंगे- Video
ICYMI - Shami's first ball WICKET!
— IndianPremierLeague (@IPL) March 28, 2022
WATCH https://t.co/FHWVM1tcK9 #TATAIPL #GTvLSG pic.twitter.com/7cuWREDIfS
हालांकि मैदानी अंपायर ने राहुल को आउट नहीं दिया था. लेकिन इसके बाद गेंदबाज के कहने पर हार्दिक ने DRS लिया और रिप्ले में अल्ट्रा एज पर देखा गया कि गेंद बल्ले से लगकर गई है, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने अपनी गलती सुधारी और लखनऊ के कप्तान आउट करार दे दिया. राहुल के आउट होते ही पहली बार कप्तानी कर रहे हार्दिक पंड्या की खुशी का ठिकाना न रहा. बता दें मैच में शमी ने साउथ अफ्रीकी ओपनर डी कॉक और मनीषश पांडे को भी बोल्ड कर धमाल मचा दिया. डी कॉक केवल 7 रन ही बना सके. लखनऊ के बल्लेबाज शमी के खिलाफ घुटने टेक रहे हैं.
KL Rahul c †Wade b Mohammed Shami 0 (1b 0x4 0x6) SR: 0. pic.twitter.com/3chrHqkgiD
— Live Cricket Master Updater (@MohsinM55415496) March 28, 2022
इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग की दो नयी फ्रेंचाइजी टीम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने सोमवार को यहां टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.
पंजाब किंग्स की एंकर ने पूछा, 'स्टाइल में मैच जीता देते हो आप', शाहरुख ने दिया ऐसा जवाब- Video
गुजरात की टीम में लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान विदेशी खिलाड़ी है तो वही लोकेश राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ की टीम दो विदेशी खिलाड़ियों क्विंटन डिकॉक और दुशमंता चमीरा के साथ मैदान में उतरेगी.
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं