IPL 2022, GT vs LSG Live: गुजरात टाइटंस ने लखनऊ को 5 विकेट से हरा दिया. गुजरात की ओर से डेविड मिलर ने 21 गेंद पर 30 रन बनाए तो वहीं तेवतिया ने 24 गेंद पर 40 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा मैथ्यू वेड ने 29 गेंद पर 30 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. कप्तान हार्दिक ने 28 गेंद पर 33 रन बनाए, आखिरी समय में तेवतिया और मिलर ने तेजी से रन बनाकर मैच गुजरात की झोली में डाल दिया. हालांकि मिलर आखिरी ओवरों में आउट हुए लेकिन बाद में अभिनव मनोहर और तेवतिया ने मिलकर गुजरात को जीत दिला दी. आखिरी ओवर में 11 रन की दरकार थी और आवेश खान गेंदबाजी करने आए लेकिन मनोहर ने ओवर में 3 चौका जमाकर गुजरात को शानदार जीत दिला दी. लखनऊ की ओर से चमीरा को 2 और क्रुणाल और दीपक को 1-1 विकेट मिला. आवेश खान भी 1 विकेट लेने में सफल रहे. स्कोरकार्ड
IPL ने 'दुश्मन' को बनाया दोस्त, क्रुणाल और हुड्डा ने एक दूसरे को लगाया गले से- Video
इससे पहले गुजरात के कप्तान हार्दिक ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले खेलते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए. लखनऊ की ओर से दीपक हुड्डा ने 55 रन की पारी खेली तो वहीं युवा आयुष बडोनी ने 54 रन बनाकर पारी को 158 रन पर ले जाने में सफल रहे. इससे पहले 29 रन पर लखनऊ के तीन विकेट गिर गए थे. लेकिन इसके बाद आयुष बडोनी और हुड्डा ने पारी को संभलाा. गुजरात की ओर से शमी को 3, वरुण अरूण को 2 विकेट मिले, राशिद खान 1 विकेट लेने में सफल रहे.
- the in our first-ever match!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 28, 2022
Gotta 'March' now, year-end targets are tricky #GTvLSG #AavaDe #SeasonOfFirsts
गुजरात टाइटंस XI: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जाइंट्स XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
IPL में कप्तानी करने को लेकर Hardik Pandya बोले, 'माही' के अंदाज में होगी कैप्टनशिप- Video
गुजरात टाइटन्स vs लखनऊ सुपर जायंट्स Live Score Updates, Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants live score Updates
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं