विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Apr 25, 2022

IPL 2022: लगातार आठवीं हार के बाद रोहित शर्मा ने कही अपने "मन की बात"

LSG vs MI: मैच में 62 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे.

Read Time: 12 mins
IPL 2022: लगातार आठवीं हार के बाद रोहित शर्मा ने कही अपने
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा खासे दुर्दिनों से गुजर रहे हैं
मुंबई:

जारी इंडियन प्रीमियर (IPL 2022) में फैंस दुआ कर रहे हैं कि जैसा हाल मुंबई इंडिंयस का है, या जैसे हालात में उसके कप्तान रोहित फंसे हैं, वैसा किसी का न हो. रविवार को मुंबई को टूर्नामेंट में लगातार आठवीं हार का सामना करना पड़ा. और अब कप्तान रोहित शर्मा मैच के बाद अपने दिल की बात कही.  रोहित ने 36 रन की शिकस्त के बाद कहा कि उनके बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 168 रन बनाने के बाद मुंबई की पारी को आठ विकेट पर 132 रन पर रोक दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जानें क्यों क्रुणाल पांड्या ने बीच मैदान में चूमा था किरोन पोलार्ड का सिर

सत्र में लगातार आठवीं बार हार का सामना करने के बाद रोहित ने कहा, ‘हमनें अच्छी गेंदबाजी कर उन्हें कम स्कोर पर रोका था. हम हालांकि अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए. हमने साझेदारियां नहीं बनायी और खराब शॉट खेले, खराब शॉट खेलने वालो में मैं भी शामिल था.' उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ इस मैच की बात नहीं है. हमने पूरे टूर्नामेंट में खराब बल्लेबाजी की. कोई भी बल्लेबाज जिम्मेदारी लेकर आखिरी तक खेलने को तैयार नहीं दिख रहा.'

यह भी पढ़ें: लगातार आठ हार के बाद बड़ा कदम उठाने की तैयारी कर रही है MI, कोच जयवर्धने ने दिया संकेत

Advertisement

मैच में 62 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 103 रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल मैन ऑफ द मैच रहे. सत्र में अपना दूसरा शतक जड़ मैन ऑफ द मैच बने राहुल ने कहा, ‘मैंने हालात के अनुसार बल्लेबाज़ी की. मुझे ख़ुशी है कि मैं आज इसमें सफल रहा.' उन्होंने कहा, ‘इस पिच पर पिछले कुछ मैच मेरे लिए अच्छे नहीं गए थे, इसलिए मैंने पारी की शुरुआत में संभल कर बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइक बदलने पर ध्यान दिया और परिस्थितियों को समझने के बाद पारी को आगे बढ़ाया.'
 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
T20 World Cup: "टूर्नामेंट में जाना शर्मनाक है..." डिविलियर्स ने नस्ली कोटा विवाद पर अपनी ही टीम को लेकर दिया बड़ा बयान
IPL 2022: लगातार आठवीं हार के बाद रोहित शर्मा ने कही अपने "मन की बात"
T20 World Cup: "Master" of playoff, Team India may miss this Star in T20 World Cup
Next Article
T20 World Cup: प्लेऑफ का "मास्टर", कहीं टी20 विश्व कप में न खल जाए टीम इंडिया को इसकी कमी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;