इसमें दो राय नहीं कि जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में हार्दिक पंड्या का रूप निखरा हुआ है. वह बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, अच्छी कप्तानी कर रहे है और आश्वस्त व ज्यादा शांत भी दिख रहे हैं. और यही वजह है कि पूर्व क्रिकेटरों की प्रशंसा उन्हें मिलनी शुरू हो गयी है. पूर्व भारतीय ऑफी हरभजन सिंह ने कहा है कि हार्दिक आगे रहकर गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं और इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में उनके जैसे क्षमतावान खिलाड़ी की जरूरत टीम इंडिया को पड़ेगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान कोच संगकारा ने मानी गलती, बोले हम जीत गए, लेकिन मेरा यह फैसला गलत रहा
अभी तक गुजरात टाइंटस हार्दिक की कप्तानी में बेहतर दिखाई पड़ी है और उसने शुरुआती लगातार तीन मुकाबले जीते हैं, तो वहीं यह टीम सोमवार को हैदराबाद के खिलाफ लगातार चौथी जीतने के इरादे से मैदान पर गुजरेगी. यह प्रदर्शन इस टीम की ताकत के बारे में बताता है. बहरहाल, हरभजन ने स्टार-स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा जिस तरह अभी तक हार्दिक ने टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया है, वह उनकी भारतीय टीम में वापसी में मदद करेगा. वह बतौर कप्तान अपनी भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और आगे रहकर टीम की कप्तानी कर रहे हैं.
भज्जी ने कहा कि वह बल्ले से गुजरात के लिए बेहतर कर रहे हैं और उन्होंने लंबे ब्रेक के बाद गेंदबाजी भी करना शुरू कर दिया है, जो एक अच्छा संकेत है. उन्होंने कहा कि देखिए बात यह है कि हार्दिक का उद्देश्य भारतीय टीम में वापसी करना है और अगर वह चार-पांच ओवर गेंदबाजी का योगदान देना शुरू कर देते हैं, तो यह राष्ट्रीय टीम के लिए बड़ा पॉजिटिव होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी टीम को जरूरत होगी. मेरा पूरा भरोसा है कि गुजरात की कप्तानी हार्दिक को बेहतर खिलाड़ी, बेहतर कप्तान और बेहतर शख्सियत बनाएगी. ऐसा ही कुछ रोहित शर्मा के साथ हुआ है.
यह भी पढ़ें: चेन्नई ने इस खिलाड़ी को 30 गुना रकम में जोड़ा था, हुआ बुरा हाल, तो ऑस्ट्रेलियाई पूर्व लेग स्पिनर ने दी सलाह
भज्जी ने हार्दिक की कड़ी मेहनत और अपने पिता के स्टार क्रिकेटर बनने को पूरा करने की प्रशंसा करते हुए कहा कि हार्दिक कई उभरते हुए खिलाड़ियों के रोल मॉडल हैं. उन्होंने कहा कि उनकी स्टोरी बहुत ही प्रेरणादायक है और इस खिलाड़ी ने साबित किया है कि इच्छाशक्ति और जज्बे से कोई शख्स क्या हासिल कर सकता है. हार्दिक उस हर शख्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, जो जमीन से निकलकर खुद अपने बूते इस मुकाम तक पहुंचता है.
यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं