IPL में कप्तानी करने को लेकर Hardik Pandya बोले, 'माही' के अंदाज में होगी कैप्टनशिप- Video

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का पहला मैच आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ है. पहले मैच को लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) काफी उत्सुक हैं.

IPL में कप्तानी करने को लेकर Hardik Pandya बोले, 'माही' के अंदाज में होगी कैप्टनशिप- Video

हार्दिक पंड्या ने किया खुलासा, इस दिग्गज की कप्तानी की रणनीति का होगा इस्तेमाल

खास बातें

  • आईपीएल में कप्तानी में डेब्यू करने को लेकर बोले हार्दिक पंड्या
  • धोनी की रणनीति का इस्तेमाल करने की करूंगा कोशिश
  • गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं हार्दिक पंड्या

IPL 2022: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का पहला मैच आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ है. पहले मैच को लेकर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) काफी उत्सुक हैं. बता दें कि हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस बार गुजरात की कप्तानी करने वाले हैं. पहली बार हार्दिक की कप्तानी का जलवा देखने को मिलेगा. हार्दिक के सामने उनके दोस्त केएल राहुल की टीम होगी. इस मैच को लेकर फैन्स के बीच काफी उत्सुकता बनी हुई है. आईपीएल (IPL) में कप्तानी करने को लेकर हार्दिक ने रिएक्ट किया है. दरअसल गुजरात टाइटंस ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें हार्दिक पहली बार कप्तानी को लेकर बात कर रहे हैं. भारतीय दूल्हा बन मैक्सवेल ने रचाई शादी, हाथ में वरमाला और ठुमके लगाकर लोगों का दिल लूट लिया- Video

हार्दिक ने कहा कि, उनकी कप्तानी में उनके गूरु एम एस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी की झलक मिलेगी. पंड्या ने कहा कि, माही भाई के साथ समय बिताने से उनके अंदर भी नेतृत्व की क्षमता आई है. वो मैच के दौरान धोनी से सीखे रणनितियों का भी इस्तेमाल कर सकते है. गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हार्दिक ने कहा कि आईपीएल में कप्तानी करने को लेकर वो काफी उत्सुक हैं. हार्दिक ने कहा कि, यदि उनकी टीम 100 फीसदी देगी तो वो अपनी तरफ से 120 फीसदी देगें. इस बार आईपीएल में हार्दिक गेंदबाजी करते हैं या नहीं, यह देखना काफी दिलचस्प रहने वाला है. 

टीमें : गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या ( कप्तान ), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, गुरकीरत सिंह, साइ सुदर्शन, शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मैथ्यू वेड, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिधिमान साहा, अलजारी जोसफ, दर्शन नलकांडे, डेामिनिक ड्रेक्स, जयंत यादव, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साइ, वरूण आरोन, यश दयाल.


IPL 2022: जो आरसीबी मैनेजमेंट ने मुझसे कहा, वह मेगा नीलामी में नहीं निभाया, युजवेंद्र चहल का दर्द बाहर आया

लखनऊ सुपर जाइंट्स: केएल राहुल ( कप्तान ), मनन वोहरा, एविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटोन डिकॉक, रवि विश्नोई, दुष्मंता चामीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, मार्कस स्टोइनिस, काइल मायर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, जैसन होल्डर.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.