
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 29th Match Live Cricket Score, Commentary: जारी इंडियन प्रीमयर लीग के तहत रविवार को खेले गए दिन के दूसरे मुकाबले में पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोेसिएशन के मैदान पर गुजरात टाइटंस ने एक बहुत ही रोचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराकर खुद की स्थिति प्वाइंट्स टेबल में और मजूबत कर ली. यह कहना गलत नहीं होगा कि गुजरात ने एक तरह से मुकाबला चेन्नई के जबड़े से छीन लिया. गुजरात को जीतने के लिए आखिरी 18 गेंदों पर 48 रन बनाने थे और 18वें ओवर में हार्दिक की जगह कप्तानी कर रहे राशिद खान ने जॉर्डन को 3 छक्के और 1 चौका जड़ते हुए 25 रन बटोकर टर्निंग प्वाइंट बनने का काम किया. अगले ओवर में ब्रावो ने दो लगातार विकेट लेकर चेन्नई की वापसी करायी. गुजरात को आखिरी 3 ओवरों में जीत के लिए 48 रन बनाने थे और डेविड मिलकर ने इस काम को 19.5 की गेंद पर अंजाम दे दिया. डेविड मिलर ने 51 गेंदों पर 8 चौकों और 6 छक्कों से बिना आउट हुए 94 और राशिद खान ने 21 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों से 31 रन बनाए और यही प्रदर्शन गुजरात की जीत की वजह बन गया. डेविड मिलर मैन ऑफ द मैच चुने गए.
पहली पाली में चेन्नई सुपर किंग्स ने थोड़ा सुधार करते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 170 रनों का लक्ष्य रखा है. उसका पारी में सुधार और सकारात्मक यह रहा कि ऋतुराज गायकवाड़ ने फॉर्म में वापसी करते हुए 73 और अंबाती रायुडु ने 46 रन बनाए. इससे चेन्नई कोटे के 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 169 रनों तक पहुंचने में सफल रही, लेकिन यह स्कोर भी मैच चेन्नई को नहीं जिता सका.
इससे पहले गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. हार्दिक पंड्या आज गुजरात के लिए नहीं खेल रहे हैं और राशिद खान गुजरात की कप्तानी कर रहे हैं. इलेवन में गुजरात ने बदलाव भी किया है और मैथ्यू वेड की जगह साहा आए हैं. दोनों टीमों की मैच में खेल रहीं फाइनल XI पर गौर फरमा लें:
सीएसके: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायुडु, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी
गुजरात: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल, विजय शंकर,डेविड मिलर, अभिवन मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल और मोहम्मद शमी
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, 29th Match Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं