आईपीएल 2022 (IPL 2022) का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते कल मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में क्रिकेट जगत में 'बेबी एबी' नाम से मशहुर डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंद में 49 रन की बेशकीमती पारी खली. हालांकि उनके इस बेहतरीन पारी के बावजूद एमआई की टीम पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. मुंबई को विपक्षी टीम के खिलाफ 12 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
मैच के दौरान 18 वर्षीय अफ्रीकी युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस प्रचंड फॉर्म में नजर आए. उन्होंने अपनी 49 रन की बेहतरीन पारी एक दौरान चार चौके और पांच बेहतरीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने पंजाब के लिए नौवां ओवर डाल रहे राहुल चाहर (Rahul Chahar) की आखिरी गेंद पर बिना देखे इस सीजन का सबसे लंबा 112 मीटर का बेहतरीन छक्का लगाया.
112m six????????- longest in #IPL2022 #dewaldbrevis announced his arrival in style ????
— Mr. laZy (@ShaikZiaullah) April 13, 2022
BABY 'AB' they said very well said...????#MumbaiIndians #BABYAB pic.twitter.com/uGuqY99IIC
रोहित शर्मा ने रच दिया इतिहास, भारत के लिए बनें यह कारनामा करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी
दरअसल ब्रेविस ने पंजाब के लिए नौवां ओवर डालने आए राहुल चाहर की जमकर खबर ली. उन्होंने इस ओवर में टीम के लिए कुल 29 रन जुटाए. इस दौरान उनके बल्ले से कुल चार छक्के और एक चौका निकला.उन्होंने आखिरी छक्का ऑफ साइड से गेंद को खींचते हुए वाइड लॉन्ग ऑन के उपर लगाया. ब्रेविस के इस बेहतरीन छक्के को देख वहां उपस्थित सभी दर्शक रोमांचित हो गए.
बात करें कल के मुकाबले में राहुल चाहर की गेंदबाजी के बारे में तो उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 44 रन खर्च कर डाले. इस दौरान उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं