चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल (IPL 2022) शुरू होने से पहले ही जोर का झटका लग है. उसके तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान लगी चोट (दायें क्वाड्रीसैप्स) के कारण आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आधे सत्र में नहीं खेल पाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) के सूत्रों के अनुसार चाहर के आठ हफ्तों तक खेल से बाहर रहने की संभावना है. बीसीसीआई सूत्र ने कहा, ‘चाहर कम से कम आठ हफ्तों के लिये बाहर हैं, जिसका मतलब है कि वह आइपीएल 2022 के आधे हिस्से में नहीं खेलेंगे.'
यह भी पढ़ें: कभी "ऑयरन ग्लव्स" कहा गया था, अब कोमा में गया यह दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
आईपीएल 2022 26 मार्च से शुरू हो रहा है और चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है, जहां यह तेज गेंदबाज चोट से उबरने की प्रक्रिया में है. चाहर को चेन्नई फ्रेंचाइजी ने 14 करोड़ रूपये में खरीदा था जो इस साल की आईपीएल नीलामी में सबसे मंहगे खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाज खामोशी से बढ़ रहा, घरेलू क्रिकेट में औसत के मामले में 2016 से है दुनिया में नंबर चार
कोलकाता में 20 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 में खेलते हुए उनकी दायीं जांघ के अगले हिस्से में चोट लगी जिसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से भी बाहर कर दिया गया, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की. चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें क्रमश: 10 और 26 विकेट झटके हैं.
VIDEO: बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं