'बेबी AB' ने दिखाया हुनर, नीचे देखकर गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, पूर्व दिग्गज बोले- 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी' - Video

IPL 2022: भले ही इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चैंपियन टीम की तरह नहीं खेली है लेकिन 18 साल के 'बेबी एबी'  (Baby AB) डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाजी से यह उम्मीद जगा दी है कि आने वाला समय सिर्फ उनका है.

'बेबी AB' ने दिखाया हुनर, नीचे देखकर गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर, पूर्व दिग्गज बोले- 'सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी' - Video

'बेबी AB' ने दिखाया हुनर, नीचे देखकर गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर

खास बातें

  • डेबाल्ड ब्रेलिस के शॉट ने लूटी महफिल
  • लखनऊ के खिलाफ खेली आतिशी पारी
  • मुंबई को मिली एक और हार

IPL 2022: भले ही इस सीजन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) चैंपियन टीम की तरह नहीं खेली है लेकिन 18 साल के 'बेबी एबी'  (Baby AB) डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अपनी बल्लेबाजी से यह उम्मीद जगा दी है कि आने वाला समय सिर्फ उनका है. आईपीएल 2022 के 26वें मैच में जहां लखनऊ के केएल राहुल ने शतक ठोककर धमाका किया तो वहीं बेबी एबी के नाम से विख्यात ब्रेविस ने अपनी 13 गेंद की छोटी सी पारी में एक ऐसा छक्का जमाया जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल मुंबई की पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद जो दुष्मंथा चमीरा ने फेंकी थी, उस गेंद पर बेबी एबी ने सॉलिड छक्का जमाया, लेकिन छक्का जमाने के बाद ब्रेविस ने जो किया उसने फैन्स का दिल जीत लिया. अनुष्का के सामने 'सुपरमैन' बनकर कोहली ने लपक लिया कैच, देखकर बीवी भी चहक उठी- Video

हुआ ये कि जैसे ही ब्रेविस ने परफेक्शन के साथ छक्का जमाया वैसे ही उन्होंने गेंद जहां टप्पा खाई थी उस जगह को देखने लगे और साथ ही गेंदबाजी की और देखकर मुस्कार छोड़ते दिखे. गेंद जब सीमा रेखा के बाहर चली गई, तब जाकर बेबी एबी ने बाउंड्री की दिशा में अपने नजर को दौड़ाया. वहीं, ब्रेविस के इस अंदाज को देखकर कमेंटेटर के भी होश उड़ गए. कमेंट्री के दौरान कमेंटेटर ने कहा, 'देखो वह अपने शॉट को नहीं देख रहा, बल्कि गेंदबाज को देख रहा है, वाह'.' वहीं, गेंदबाज चमीरा भी बल्लेबाज के अंदाज को देखकर दंग रह गए थे. 

बता दें कि ब्रेविस ने 13 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 6 चौके और एक छक्का शामिल रहा था. वहीं, मैच में मुंबई को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा. पहले लकनऊ की टीम ने बल्लेबाजी थी. कप्तान राहुल ने 60 गेंद पर 103 रन की पारी खेली थी. अपनी पारी में केएल राहुल ने 9 चौके और 5 छक्के लगाए थे.कार्तिक की 'सुनामी' को झेल नहीं पाया बांग्लादेशी बॉलर, 6 गेंदों में लुटाए 28 रन, उड़े होश- Video


ब्रविस की बल्लेबाजी को देखकर माइकल वॉन ने लिखा, सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी..', वॉन के ट्वीट पर मार्क वॉ ने भी रिएक्ट किया और लिखा, 'वाह अविश्वसनीय गेंद की स्ट्राइकिंग और ऐसे युवा बल्लेबाज के लिए क्रीज पर मौजूदगी.'

मुंबई के खिलाफ लखनऊ ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर199 रन बनाए जिसके बाद मुंबई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन ही बना पाई. मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने 37 रन बनाए. यह मुंबई की टूर्नामेंट में छठी हार है.  केएल राहुल की 'शतकीय पार्टी' में पड़ा खलल, लगा 12 लाख का जुर्माना

यहां क्लिक कर खेलों की सभी Latest Update के लिए अभी NDTV SPORTS Hindi को सब्सक्राइब करें

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com