पिछले दिनों कोरोना के कारण यूएई में स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) अब फिर से 19 सितंबर से शुरू होगी. और यह मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ फिर से परवान चढ़ेगी. क्वालीफायर-1 मुकाबला 10 अक्टूबर, इलिमिनेटर 11 अक्टूबर और क्वालीफायर-1 13 अक्टूबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. तो तैयार हो जाइए लगातार क्रिकेट का लुत्फ उठाने के लिए. इतनी क्रिकेट होने जा रही है कि आप देखते-देखते थक जाएंगे. बता दें कि बाकी बचे टूर्नामेंट में यूएई में 27 दिन के भीतर 31 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट के उदघाटक मुकाबले के बाद अबुधाबी में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच होगा, तो शारजाह अपना पहला मैच 24 सितंबर को आरसीबी और चेन्नई के बीच आयोजित करेगा. कुल मिलाकर 31 में से 13 मुकाबले दुबई, 10 शारजाह और 8 मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में 7 डबल हेडर (5 पहले ही भारत में खेले जा चुके हैं) होंगे. भारतीय समयानुसार पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से, जबकि शाम का मैच 7:30 बजे से खेला जाएगा. लीग का आखिरी मुकाबला अक्टूबर 8 को दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच होगा.
इस वजह से भुवनेश्वर कुमार को पृथ्वी और सूर्यकुमार के साथ नहीं भेजा गया इंग्लैंड
बहरहाल, सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि हां यह सही है कि आईपीएल अब मुंबई और चेन्नई के मुकाबले के साथ शुरू होगा. और जल्द ही पूरा कार्यक्रम टीमों को जल्द ही सौंप दिया जाएगा.
#IPL2021 Phase II in #UAE #CSK vs #MI will be the 1st match on Sep 19th..
— Swara (@SwaraMsdian) July 25, 2021
Qualifier 1 : Oct 10th
Eliminator : Oct 11th
Qualifier 2 : Oct 13th
Final : Oct 15th pic.twitter.com/PQvi3yUoN5
पिछले हफ्ते ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्विटर पर आईपीएल के बारे में पोस्ट करते हुए लिखा था, आईपीएक की शानदार यात्रा एक बार फिर से यूएई जा रही है. इसी के साथ ही शाह ने कुछ लोगों का शुक्रिया अदा किया था.
आखिरकार नाम हुए साफ, अब इंग्लैंड तीन नहीं, बल्कि ये दो खिलाड़ी जाएंगे
बहरहाल, चेन्नई और मुंबई के बीच 19 सितंबर को मुकाबले के साथ ही आईपीएल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. और फैंस अपने-अपने अंदाज में इसका जश्न मना रहे हैं. जरा आप मीम्स देखिए कि रचनात्मक फैंस मानो बस घोषणा का इंतजार कर रहे होते हैं और बाकी तो सब तैयार रहता है.
On 19th Sept
— Vaibhav dethe (@Vaibhavkav) July 25, 2021
Match MI Vs CSK...#CSK
#IPL2021 pic.twitter.com/u5r0mzE050
यह अंदाज देखिए..क्या बात है
MI vs CSK
— Dr. (@TNROfficial_) July 25, 2021
H - H 31 Matches
MI 19 Won CSK 12 won #IPL2021 pic.twitter.com/YLmmiXK46Q
चेन्नई के मैच के साथ ही फैंस धोनी को लेकर फिर से गदगद हो गए
@MSDhoni entry on Sep 19th #IPL2021 • #MSDhoni • #WhistlePodu pic.twitter.com/BXfyjpXJJr
— DIPTI MSDIAN ⚒ (@DhonisAdorer) July 25, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले ही मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं