England vs India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नीति भी एकदम समझ से परे है. जब कुछ दिन पहले शुबमन गिल के चोटिल होने के बाद टीम मैनेजमेंट ने पृथ्वी शॉ (Prithi Shaw) की मांग की, तो कहा गया कि वहां पहले से ही दो ओपनर केएल राहुल और ईश्वरन हैं. और जब कुछ दिन बाद सिराज खान और वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हुए, तो फिर पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को भेज दिया गया. पता नहीं भ्रमित टीम मैनेजमेंट या या बीसीसीआई? कुछ दिन पहले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वह टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. वहीं, मैनेजमेंट भी उन्हें खिलाना चाहता है, लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टरों और बीसीसीआई की सोच अलग ही है और यह समझ से पर है.
तीसरे अंपायर से हुयी चूक, तो वसीम जाफर ने चिर-परिचित शैली में की खिंचायी
पिछले दिनों इंग्लैंड दौरे में डरहम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच केदौरान चोटिल एक बॉलर (आवेश खान) और एक बॉलर-ऑलराउंडर (वॉशिंगटन सुंदर) हुए, लेकिन भेजा गए दो बल्लेबाज. यह समझ से परे है क्योंकि हालात एक सीम गेंदबाज की मांग कर रहे थे. एक ऐसा सीमर जो भुवनेश्वर या दीपक चाहर की तरह हो. बहरहाल, अब खबर यह आ रही है कि भुवनेश्वर को टेस्ट क्रिकेट में खिलाने पर फैसला साल के आखिरी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के बाद लिया जाएगा. वैसे भारतीय मैनेजमेंट पिछले महीने WTC Final में भुवी की सेवाएं चाहता था. और अब पृथ्वी और सूर्यकुमार के साथ इस सीमर को भी इंग्लैंड भेजने पर विचार किय गया था.
तीसरे वनडे में भारत के 5 खिलाड़ियों ने एक साथ किया डेब्यू, 41 साल के बाद हुआ ऐसा
यह बात फिर इस सवाल को जन्म देता है कि कौन है जो भुवी को टेस्ट में नहीं खिलाना चाहता? और जब मैनेजमेंट भुवी की मांग कर रहा है, तो सेलेक्टर क्यों उन्हें इंग्लैंड नहीं भेजना चाहते और भेज देते हैं बल्लेबाजों? बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी ने एक अखबार से बातचीत में कहा कि बोर्ड ने भुवी के साथ विमर्श किया था. अब निर्णय यह लिया गया है कि टी20 विश्व कप से पहले उन्हें टेस्ट खेलने के लिए नहीं धकेला जाएगा. पहले उन्हें तीन प्रथम श्रेणी मैच खेलने हैं. भुवी पिछले तीन साल से दीर्घकालिक क्रिकेट नहीं खेले हैं. अगर एकदम से ही उन्हें टेस्ट क्रिकेट खिलाय जाता है, तो यह नुकसानदेह हो सकता है. इस बात की संभावना है कि दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के समय भुवी को लेकर फैसला किया जाएगा.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज के बारे में एनडीटीवी से खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं