IPL 2021: पंजाब किंग्स के खिलाफ सीएसके (CSK) के गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने कहर बरपाया और 4 विकेट लेने में सफल रहे. आईपीएल (IPL) में दीपक का यह बेहतरीन परफॉर्मेंस हैं. दीपक ने अपनी गेंदबाजी के दौरान स्विंग गेंदबाजी का अनोखा नमूना पेश किया जिसे देखकर एक से एक बड़े दिग्गज दंग रह गए. दीपक ने अपनी गेंद को हवा में दोनों ओर मूव कराकर बल्लेबाज को आउट किया और स्विंग गेंदबाजी के नए शहंशाह बनकर उभरे. दीपक को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. एक ओर जहां दीपक ने गेंदबाजी से फैन्स का दिल जीता तो वहीं दूसरी ओर अपने व्यवहार से भी फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे.
बीसीसीआई ने इस साल घरेलू क्रिकेट की योजना को लेकर स्थिति की साफ
This one too pic.twitter.com/kTfJtyybOR
— Ashwin Narayan PK (@AshwinNarayanPK) April 17, 2021
दरअसल पंजाब से मैच से पहले जब दोनों टीमें मैदान पर उतरकर अभ्यास कर रही थी तो दीपक ने एक ऐसा काम किया जिसकी तारीफ हो रही है. हुआ ये कि सोशल मीडिया पर दीपक औऱ शमी का एक खूबसूरत तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें गेंदबाज दीपक अपने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के पांव को छुने की कोशिश कर रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैन्स काफी गद्गद हैं.
फैन्स लगातार इस तस्वीर को लेकर कमेंट कर रहे हैं. आईपीएल के ऑफिशियल अकाउंट से इस तस्वीर को शेयर किया गया है. भले ही दीपक ने मजाक में ऐसा करने की कोशिश की हो लेकिन उनके इस व्यवहार ने यकीनन फैन्स का दिल जीत लिया.
जब दीपक ने खतरनाक गेंदबाजी कर विकेट लिए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि शमी के आशीर्वाद के कारण उन्होेंने मैच में गजब की गेंदबाजी की. लोग चाहर और शमी की इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं. एक और जहां सीएसके की ओर से चाहर ने 4 विकेट लिए तो वहीं पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए शमी ने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए. शमी ने भी अपनी गेंदबाजी से फैन्स को झूमने पर मजबूर किया लेकिन असली खिलाड़ी कल के मैच में दीपक चाहर ही रहे. धोनी ने भी चाहर की खूब तारीफ की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं