DC vs KKR Qualifier 2: दिल्ली के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा केकेआऱ ने 7 विकेट खोकर आखिरी ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर केकेआर को जीत दिला दी. वैसे, आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा, केकेआर को जीत के लिए 6 गेंद पर 7 रन बनाने थे. अश्विन ने दिल्ली के लिए आखिरी ओवर की. अश्विन ने 2 विकेट लेकर केकेआऱ के लिए मुश्किल हालात पैदा कर दिए थे. आखिरी 2 गेंद पर केकेआऱ को 6 रन चाहिए थे. ऐसे में राहुल त्रिपाठी ने पांचवीं गेंद पर छक्का जमाकर केकेआऱ को 3 विकेट से जीत दिला दी और साथ ही टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दिया. राहुल त्रिपाठी 11 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से अश्विन, रबाडा और नॉर्टजे ने 2-2 विकेट लिए. अब फाइनल में केकेआर का मुकाबला 15 अक्टूबर को सीएसके के साथ होगा. बता दें कि यह तीसरी बार है जब केकेआर आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. स्कोरकार्ड
17th over - Avesh Khan 2 runs, 1 wicket
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2021
18th over - Kagiso Rabada 1 run, 1 wicket
19th over - Anrich Nortje 3 runs, 1 wicket
20th over - Ravi Ashwin 7 runs, 2 wickets
Nothing but immense appreciation for the turnaround from our DC bowlers #YehHaiNayiDilli #KKRvDC pic.twitter.com/KPqqRPyt9D
WHAT. A. FINISH! @KKRiders hold their nerve and seal a thrilling win over the spirited @DelhiCapitals in the #VIVOIPL #Qualifier2 & secure a place in the #Final. #KKRvDC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
Scorecard https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/Qqf3fu1LRt
ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
अश्विन ने आखिरी ओवर में नरेन और शाकिब को आउट कर मैच का रोमांच चरम पर पहुंचा दिया था. अश्विन ने शाकिब को आउट कर केकेआर को छठा झटका दिया तो अगली ही गेंद पर नरेन भी आउट हो गए, इसके बाद आखिरी 2 गेंद पर केकेआऱ को 6 रन बनाने थे.ऐसे में राहुल ने छक्का जमाकर कोलकाता को फाइनल में पहुंचा दिया. इससे पहले केकेआऱ के कप्तान मॉर्गेन का खराब फॉर्म जारी रहा. इस मैच में भी मॉर्गेन बिना कोई रन बनाए एनरिक नॉर्टजे की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इससे पहले दिनेश कार्तिक तेज गेंदबाज रबाडा का शिकार बने थे. कार्तिक के आउट होने के बाद मैच रोमांचक बन गया. केकेआर को जीत के लिए 7 गेंद पर 7 रन की दरकार थी. कार्तिक से पहले शुभमन गिल 46 रन बनाने के बाद आवेश खान का शिकार बने.
वेंकटेश अय्यर की शानदार पारी
इससे पहले ओपनर वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 12.2 ओवर में 96 रन जोड़े, इसी स्कोर पर अय्यर को रबाडा ने आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया. इसके बाद 123 रन के स्कोर पर नीतिश राणा आउट हुए हैं. राणा ने 12 गेंद पर 13 रन बनाए. केकेआर की टीम अब जीत के बेहद करीब है. बता दें कि वेंकेटेश अय्यर ने शानदार 55 रन की पारी खेली. अय्यर का आईपीएल में यह तीसरा अर्धशतक है.
Third IPL fifty for Venkatesh Iyer.
— Wisden India (@WisdenIndia) October 13, 2021
Important game and the KKR opener is making a mockery of the DC bowling attack.#DCvKKR #IPL2021 pic.twitter.com/WnSxm619Aq
दिल्ली ने बनाए 135 रन
इससे पहले आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर में केकेआर (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम के 5 विकेट 135 रन बनाए. अब केकेआऱ को फाइनल में जाना है तो 136 रन बनानें होंगे. दिल्ली की ओर से श्रेयस अय्यर ने अच्छी पारी खेली और अंत कर नाबाद रहकर पवेलियन लौटे. अय्यर ने 27 गेंद पर 30 रन बनाए जिसमें 1 चौका और एक छक्का जमाए. बता दें कि दिल्ली के 5 विकेट 90 रन पर गिर गए थे. हेटमायर पांचवें विकेट के रूप आउट हुए, हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने तेजी से रन बनाकर दिल्ली की पारी को जरूर संंभाला था. लेकिन दुर्भाग्य से अय्यर के साथ गलतफहमी का शिकार हुए और रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. हेटमायर ने 10 गेंद पर 17 रन की पारी खेली.केकेआर की ओर से वरूण ने 2 विकेट लिए तो वहीं शिवम मावी और लॉकी फर्ग्यूसन को 1-1 विकेट मिला.
PERFECT NO-LOOK FINISH SHREYAS! WHAT A SHOT! pic.twitter.com/Zd0VCdDL0o
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2021
ऋषभ पंत के केवल 6 रन
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत केवल 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्यूसन का शिकार बने. शारजाह की पिच बल्लेबाजों के लिए काल साबित होती दिख रही है. पंत से पहले वरूण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में धवन को भी फंसाकर पवेलियन की राह दिखाई थी. वैसे, धवन ने शारजाह की पिच पर जमकर बल्लेबाजी करने की कोशिश की लेकिन 36 रन बनाने के बाद वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने. इससे पहले शिवम मावी ने स्टोइनिस को बोल्ड कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया था. स्टोइनिस ने 23 गेंद पर 18 रन बनाए. दिल्ली की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन बतौर ओपनर क्रीज पर आए थे. दोनों आते के साथ धुआंधार बल्लेबाजी कर केकेआर के स्पिनरों के खिलाफ छक्के और चौकों की बरसात की लेकिन पांचवें ओवर में वरूण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया और रनों पर अंकुश लगाते हुए पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया. दिल्ली का पहला विकेट 32 रन के स्कोर पर गिरा.
DC vs KKR Qualifier 2: ऋषभ पंत ने मैच से पहले अंपायर के साथ खेला लुका छुपी का खेल, Video Viral
Disturbs the TIMBER! @ShivamMavi23's first success with the ball in #VIVOIPL #Qualifier2.
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
Second wicket for @KKRiders .#DelhiCapitals lose Marcus Stoinis. #KKRvDC
Follow the match https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/b2pX0dDrLv
L. B. W! @chakaravarthy29 strikes on his first ball of the match as @KKRiders get their first breakthrough. #DelhiCapitals lose Prithvi Shaw. #VIVOIPL | #KKRvDC | #Qualifier2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
Follow the match https://t.co/eAAJHvCMYS pic.twitter.com/WuYxkcwqBs
केकेआऱ ने जीता था टॉस
बता दें कि जैसी उम्मीद थी दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को जगह दी है. इसके अलावा केकेआर की टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. दोनों ही टीमों ने इस सीजन में कमाल का परफॉर्मेंस किया है और अपनी जगह प्लेऑफ में बनाने में सफल रही है. एक तरफ जहां दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पिछले मैच में सीएसके से हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं, केकेआर की टीम आरसीबी को हराकर दूसरे क्वालिफायर में पहुंची है. ऐसे में यकीनन केकेआर आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी तो वहीं इस सीजन में दोनों टीमों के बीच एक-एक मैच हुए थे जिसमें दोनों टीम एक मैच जीतने में सफल रही थी.
T20 World Cup 2021: युजवेंद्र चहल को नहीं मिल पाई भारतीय टीम में जगह, फैन्स का फूटा गुस्सा
Gabbar & Shaw on the pitch. HERE WE GO!!!! #YehHaiNayiDilli | #IPL2021 | #KKRvDC | #Qualifier2
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) October 13, 2021
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिक नॉर्टजे
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
Hello & welcome from Sharjah for #VIVOIPL #Qualifier2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2021
With a place in the #Final up for grabs, @Eoin16's @KKRiders square off against the @RishabhPant17-led @DelhiCapitals. #KKRvDC
Which team will come out on top tonight pic.twitter.com/lLRUKHj2hL
ये भी पढ़ें
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर'
T20 World Cup: बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की स्पेशल विश्व कप जर्सी, जानिए ड्रेस की खास बातें
T20 World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video
T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं