आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे फेज में शानदार परफॉर्मेंस करने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) की टीम में शामिल नहीं किया गया है, जिससे फैन्स काफी नाराज है. दरअसल शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को संशोधित टीम में शामिल किया गया लेकिन चहल को चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया है. बता दें कि इससे पहले भी जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था तो चहल का नाम टीम में से गायब था, जिसके बाद चयनकर्ताओं की काफी आयोजना हुई थी. अब एक बार फिर चयनकर्ता के फैसले की आलोचना हो रही है. आईपीएल 2021 में चहल ने 18 विकेट हासिल किए और खासकर दूसरे हाफ में शानदार परफॉर्मेंसकर बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. दूसरे हाफ में यूएई में खेले गए मैचों में चहल ने 8 मैच में 14 विकेट लिए, जिससे यह साबित होता है कि यूएई की पिच पर इस गेंदबाज ने कैसे बल्लेबाजों को नचाया है. सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
No Yuzvendra Chahal in India's final squad for T20 World Cup.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 13, 2021
Really disappointed that Yuzi Chahal is not in Team India's Squad for the T20 World Cup 2021. Yuzi Chahal I think one of the most deserving player, who should have been In the Indian team squad. I don't what is the reason. Feel for Yuzi Chahal.
— CricketMAN2 (@man4_cricket) October 13, 2021
Feel for Yuzi Chahal, doing so well and having great record in UAE conditions but not in the World Cup. Comeback strong, Yuzi. Hoping the performance in the UAE leg is a new start in his career.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2021
Chahal deserves Statue outside Chinnaswamy.
— SG (@SPlDEYSG) October 12, 2021
139 Wickets @ 7.5 eco is no joke with majority of games at Nightmare of bowlers and mid Bowling Support.
Deserves to Play for RCB Forever pic.twitter.com/LJOSzngGHx
दूसरी ओर शार्दुल को मौका दिए जाने पर फैन्स का एक गुट काफी खुश है और इसे अच्छा फैसला बताया है. बता दें कि शार्दुल ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया है और खासकर गेंदबाजी से कमाल दिखाकर चयनकर्ताओं का दिल जीतने में सफल रहे.
ये भी पढ़ें
हर्षल, गायकवाड़ और पडिक्कल रहे सीजन के नए स्टार, बता रहे हैं संजय किशोर'
T20 World Cup: बीसीसीआई ने जारी की टीम इंडिया की स्पेशल विश्व कप जर्सी, जानिए ड्रेस की खास बातें
T20 World Cup: ये हैं विश्व कप इतिहास के 4 सबसे यादगार पल, करोड़ों फैंस में अभी भी भर देते हैं जोश, Video
T20 World Cup: दो और गेंदबाज बतौर नेट बॉलर भारतीय टी-20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़े, एक का चयन हैरानी भरा
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिये भारतीय टीम में बुधवार को अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज आल राउंडर शारदुल ठाकुर को शामिल किया गया. ठाकुर (29 वर्ष) ने यूएई में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये 18 विकेट चटकाकर प्रभावित किया है, इसके साथ ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के लिये अपनी अंतिम टीम की घोषणा की। टीमों को बदलाव करने के लिये 15 अक्टूबर तक का समय दिया गया है.
बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम प्रबंधन के साथ चर्चा के बाद शारदुल ठाकुर को मुख्य टीम में शामिल किया है. हरफनमौला अक्षर पटेल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अब वह ‘स्टैंड-बाय' खिलाड़ियों की सूची में जुड़ जायेंग.'' (भाषा के इनपुट के साथ)
VIDEO: ICC T20 World Cup : महेंद्र सिंह धोनी होंगे टीम इंडिया के मेंटॉर, BCCI ने किया ऐलान .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं