भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल, IPL 2020)के अगले सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Captials) टीम से जुड़ने के लिए तैयार है. दिल्ली कैपिटल्स को हालांकि अभी भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी है. रहाणे इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा थे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी. दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने पुष्टि करते हुए कहा कि रहाणे को लेकर करार पूरा हो चुका है और आईपीएल की गवर्निंग बॉडी ने भी रहाणे की बाबत ऐलान कर दिया है.
NEWS After 100 games with Rajasthan Royals @ajinkyarahane88 moves to @DelhiCapitals. @MarkandeMayank and Rahul Tewatia traded to @rajasthanroyals
— IndianPremierLeague (@IPL) November 14, 2019
Details - https://t.co/9iq0qu46Bd pic.twitter.com/qvjBKUPmzQ
यह भी पढ़ें: IPL 2020: फिर भी Kings XI Punjab ने कृष्णप्पा गौतम को खरीद लिया, प्रशंसक हैरान
उन्होंने कहा, "हां, हमें बीसीसीआई से अंतिम मंजूरी मिल चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स ने अगस्त में रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने की इच्छा जताई थी. बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान के लिए आईपीएल में पूरे सौ मैच खेले, तो 14 मैचों में उन्होंने टीम की कमान संभाली. रहाणे राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने रॉयल्स के लिए 34.26 के औसत और 122.65 के स्ट्राइक रेट स 2810 रन बनाए. इसमें उनके 2 शतक और 17 अर्द्धशतक शामिल हैं. इस बीच, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के अगले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स टीम की ओर खेलेंगे.
Doing what I love and love what I do!#Batting #PracticeSessions pic.twitter.com/SDKV9AR7G2
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) November 9, 2019
यह भी पढ़ें: कामयाबी के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले आजमाते थे ये 'नुस्खे'
दिल्ली कैपिटल्स के एक अधिकारी ने अश्विन की बाबत कहा था कि टीम प्रबंधन का मानना है कि जिस तरह की विकेटों पर हमने घर में खेला था उसे देखते हुए अश्विन अहम भूमिका निभा सकते हैं. "दिल्ली कैपिटल्स की टीम रहाणे के बदले में मयंक मारकंडे और राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स को देगी.
VIDEO: दक्षिण अफ्रीका टीम े हालिया भारत दौरे में दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली.
किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 की नीलामी में अश्विन को 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने इस साल आईपीएल में पंजाब के लिए 14 मैचों में 15 विकेट लिए थे. अश्विन ने आईपीएल में अब तक 139 मैचों में 125 विकेट लिए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं