IPL 2020: आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को होने वाला है. पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK Vs MI) और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा. आईपीएल के आगाज से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी आईपीएल में शामिल होने के लिए यूएई पहुंच गए हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुल 21 खिलाड़़ी आईपीएल 2020 का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड खिलाड़ियों को यूएई पहुंचने के बाद 36 घंटे तक क्वारंटीन में रहना होगा. बता दें कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है जिसमें खिलाड़ियों के आईपीएल टीम के साथ जुडने की बात कही गई है.
#OrangeArmy! David Warner, Jonny Bairstow and Mitchell Marsh have arrived safely!#KeepRising #Dream11IPL #IPL2020
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 17, 2020
यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, जोफ्रा आर्चर और जोस बटलर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. बता दें कि जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें खिलाड़ी पर्सनल प्रोटेक्शन किट्स (PPE) कीट में नजर रहे हैं.
Cummins, Morgan, Banton - All aboard
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 18, 2020
The last three have safely arrived in #AbuDhabi for #Dream11IPL@Eoin16 @patcummins30 @TBanton18#KKR #HaiTaiyaar pic.twitter.com/KnMSI7GiSP
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई ने अपने नियम बदले हैं, पहले इन खिलाड़ियों को 6 दिनों तक क्वारंटीन में रहना था जिसके बाद इनका कोरोना टेस्ट होता. कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने पर सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में एंट्री करनी थी लेकिन अब 36 घंटे क्वारंटीन में रहने और एक टेस्ट के नेगेटिव आने के बाद सभी खिलाड़ियों को बायो सिक्योर बबल में एंट्री मिल जाएगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइजी टीम के लिए टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेगे.
Four new arrivals
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 17, 2020
Can you guess who's who? #Hallabol | #RoyalsFamily pic.twitter.com/cGRoT1XsiB
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं