Ipl 2018: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के सामने खड़ी हुई मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी चुनौती

मुंबई तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई (2010, 2011) दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है

Ipl 2018: इसलिए महेंद्र सिंह धोनी के सामने खड़ी हुई मुंबई इंडियंस के खिलाफ बड़ी चुनौती

सुरेश रैना नेट अभ्यास के दौरान

खास बातें

  • न्नई की टीम पहले से संतुलित नजर आ रही
  • कप्तान रोहित शर्मा पर ज्यादा निर्भर है मुंबई
  • कौन मारेगा पहले मैच में बाजी?
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इतिहास में जब सफल टीमों की बात की जाती है, तो दो टीमों का नाम सबसे पहले आता है. इसमें एक है चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी मुंबई इंडियंस. ये दो दमदार और सफल टीमें आईपीएल 2018 सस्करण के पहले मैच में अब से कुछ ही घंटे बाद वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. मुंबई तीन बार (2013, 2015 और 2017) खिताब अपने नाम कर चुकी है. चेन्नई (2010, 2011) दो बार खिताब अपने नाम करने में सफल रही है. मुंबई एक बार उपविजेता रही है तो वहीं चेन्नई चार बार खिताब से चूकी है.
 

महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई ने आठ आईपीएल खेले और टीम आठों बार प्लेऑफ में पहुंची. पिछले दो साल से यह टीम नहीं थी. स्पॉट फिक्सिंग मामले में इस पर दो साल का प्रतिबंध लगा था. अब दो साल के बाद चेन्नई अपने पुराने रुतबे की वापसी की कोशिश मुंबई से मुकाबले से करेगी. मुंबई ने पिछले सीजन के कई खिलाड़ियों को अपने साथ रखा है. ऐसा ही कुछ चेन्नई ने किया है. उसने भी 2015 की अपनी टीम के कई अहम खिलाड़ियों को अपने पास रखा है. अंतर साथ खेलने का है. मुंबई के खिलाड़ी बिखरे नहीं थे जबकि चेन्नई के बिखर कर एक बार फिर साथ आए हैं
यह भी पढ़े: IPL 2018: इन गानों पर ऋतिक रोशन ओपनिंग सेरेमनी में झुमाने के लिए तैयार, वरुण धवन और प्रभु देवा भी बिखेरेंगे जलवा

ऐसे में धौनी के सामने अपनी टीम को एकजुट कर वही प्रदर्शन करवाने की चुनौती है जिसके लिए चेन्नई जानी जाती है. टीम की बल्लेबाजी आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज सुरेशा रैना के जिम्मे है। रैना ने अपने बल्ले से कई बार चेन्नई को जीत दिलाई है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फैफ डु प्लेसिस, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो, मुरली विजय और धौनी इस पूर्व विजेता टीम की बल्लेबाजी की मुख्य कड़ी हैं.
  हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय टीम को अपने गेंदबाजी से परेशान करने वाले लुंगी एंगिडी चेन्नई टीम में हैं. मार्क वुड के रूप में उभरता हुआ शानदार गेंदबाज भी है. शार्दुल ठाकुर से भी धौनी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. रवींद्र जडेजा और शेन वाटसन जैसे विश्वस्तरीय हरफनमौला खिलाड़ियों के रहते हुए चेन्नई की टीम संतुलित भी नजर आ रही है

यह भी पढ़े: IPL 2018: भुवनेश्‍वर कुमार बोले, SRH को फिर चैंपियन बनाने के लिए सुधारनी होंगी पुरानी ग‍लतियां..

वहीं, मुंबई की धुरी कप्तान रोहित हैं. बल्लेबाजी में रोहित जब फॉर्म में होते हैं तो सभी जानते हैं कि वह कितने खतरनाक होते हैं. रोहित के अलावा टीम की बल्लेबाजी ज्यां पॉल ड्यूमिनी, केरन पोलार्ड, ईशान किशन, इविन लुइस के जिम्मे रहेगी. गेंदबाजी में मुंबई ने अपने सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बनाए रखा है. उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस, मिशेल मैक्लेघन, हार्दिक पंड्या हैं. श्रीलंकाई स्पिनर अकिला धनंजय इस बार मुंबई के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
 
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, पैट कमिंस, बेन कटिंग, अकिला धनंजय, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, ईशान किशन, सिद्धेश लाड़, इविन लुइस, शरत लुंबा, मयंक माकार्डे, मिशेल मैक्लेघन, मोहसिन खान, मुस्तफिजुर रहमान, एमडी निदेश, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, केरन पोलार्ड, अनुकूल रॉय, प्रदीप सांगवान, तजिदर सिंह, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव.

VIDEO: कुछ दिन पहले ही अश्विन ने एनडीटीवी से बात की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केएम आसिफ, सैम बिलिंग्स, चैतन्य बिश्नोई, ड्वयान ब्रावो, दीपक चहर, फाफ डु प्लेसिस, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, नारायण जगदीसन, क्षितिज शर्मा, मोनू कुमार, लुंगी नगिदी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा, कनिष्क सेठ, ध्रुव शौरे, शार्दुल ठाकुर, मुरली विजय, शेन वॉटसन और मार्क वुड

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com