
ट्रिपल H इससे पहले भी कई खेलों के विजेताओं को गिफ्ट भेजते रहे हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
WWE की रुचि क्रिकेट मैचों में लगातार बढ़ रही है
मुंबई में प्रमोशनल कार्यक्रम के लिए कोफी और बिग ई भी आए थे
पूर्व चैंपियन ट्रिपल एच WWE के सीओओ भी हैं
WWE के पूर्व चैंपियन और सीओओ ट्रिपच एच (Triple H) ने मुंबई इंडियंस को बधाई दी है और WWE की बेल्ट भी गिफ्ट की है. ट्रिपल एच ने मुंबई इंडियन्स के एक ट्वीट को टैग करते हुए बधाई ट्वीट किया और लिखा कि WWE की ओर से उनके लिए खास चीज भेजी जा रही है...
Congratulations, @mipaltan. @WWE has something headed your way! @WWEIndia https://t.co/Isjf4gmh1T
— Triple H (@TripleH) May 22, 2017
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रिपल एच ने जिस खास चीज का जिक्र किया है वह WWE की बेल्ट है. इस बेल्ट में बाईं ओर आईपीएल 10 की चैंपियन मुंबई का नाम होगा. वैसे इस बेल्ट में जीतने वाले पहलवान का नाम होता है. अब इसका कारण समझते हैं...
यह है क्रिकेट से प्यार का कारण...
वास्तव में लंबे समय से WWE की नजर भारतीय बाजार पर है. उसका उद्देश्य भारत में इस खेल को व्यापक स्तर पर ले जाना है. इसीलिए उन्होंने क्रिकेट के दीवाने भारतीय दर्शकों पर अपना जादू चलाने का फैसला किया है और यह उनकी रणनीति का हिस्सा है. आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले ही WWE के दो पहलवान भी मुंबई आए थे. उन्होंने मुंबई का भ्रमण भी किया था और कई प्रमोशनल कार्यक्रम में भाग लिया था.
भारत आने वाले दो WWE स्टार कोफी किंग्सटन और बिग ई थे. इन दोनों ने भी टि्वटर पर मुंबई को बधाई दी. कोफी ने लिखा कि जिस टीम को सपोर्ट किया, अंत में वो ही जीती.
How bout dem Mumbai Indians?! Just won the India Premier League Cricket championship! Guess we picked the right team!
— Kofi Kingston (@TrueKofi) May 21, 2017
Congrats @mipaltan!
बिग ई और कोफी किंग्सटन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कार्यक्रम एक्सट्रा इनिंग्स में बतौर स्पेशल गेस्ट हिस्सा लिया. इसके बाद गुजरात लॉयंस और मुंबई इंडियन्स के बीच मैच देखा और मुंबई टीम को चीयर किया.
ट्रिपल एच इससे पहले साल 2016 में एनबीए जीतने वाली क्लेवलैंड कैवेलियर्स और 2016-17 में प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली चेल्सी की टीम को भी WWE बेल्ट भेंट कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं