विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2017

IPL 10 : सनराइजर्स हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा किंग्स इलेवन पंजाब

IPL 10 : सनराइजर्स हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा किंग्स इलेवन पंजाब
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम (फाइल फोटो)
मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग में 33वां मुकाबला आज (शुक्रवार) किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है. मौजूदा विजेता हैदराबाद का लक्ष्य इस मैच को जीतकर आठ टीमों की तालिका में शीर्ष तीन टीमों में अपनी जगह मजबूत करना होगा. दोनों टीमों की शुक्रवार को दूसरी बार भिड़ंत होगी. यह मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच 17 अप्रैल को खेला गया मैच रोमांचक था, जिसमें हैदराबाद ने पंजाब को पांच रनों से हराया था.

पंजाब की टीम अब तक खेले गए सात मैचों में से तीन में जीत हासिल कर तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं डेविड वॉनर्र की हैदराबाद आठ में से चार मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. हैदराबाद की योजना एक बार फिर अपने सलामी बल्लेबाजों वॉर्नर और शिखर धवन के शानदार प्रदर्शन और दीपक हुड्डा, युवराज सिंह, नमन ओझा, मोइजिज हेनरिक्स की संतुलित बल्लेबाजी से पंजाब के खिलाफ मजबूत दर्शाना होगी.

वॉर्नर की टीम की गेंदबाजी भुवनेश्वर कुमार जैसे मध्यम तेज गेंदबाज के कारण मजबूत हैं, जिन्होंने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ सबसे अधिक छह विकेट लिए थे. वहीं ग्लेन मैक्सवेल की टीम की बल्लेबाजी को कमजोर करने में राशिद खान भी उनका साथ देंगे. पंजाब की बात की जाए, तो उसके पास मनन वोहरा, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा और शॉन मार्श जैसे अच्छे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजों की श्रेणी में उसके पास हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल, मोहित और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं. पटेल, मोहित और संदीप शर्मा की अच्छी गेंदबाजी के कारण ही पिछले मैच में पंजाब ने हैदराबाद की पारी को 159 रनों पर रोक दिया था.

संभावित टीमें :

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोएजिज हेनरिक्स, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यू मिथुन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद नबी, मुस्ताफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा (विकेटकीपर), राशिद खान, विजय शंकर, बारिंदर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियमसन और युवराज सिंह.

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), मनन वोहरा, डेविड मिलर, हाशिम अमला, शॉन मार्श, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, इयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, के.सी, करियप्पा, प्रदीप साहु, स्वपनिल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान, राहुल तेवातिया, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक और इशांत शर्मा.

(इनपुट एजेंसियों से भी)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आधी रात को जागा देश...जब टी20 विश्वकप पर भारत ने किया कब्जा; हर किसी ने मनाया जीत का जश्न
IPL 10 : सनराइजर्स हैदराबाद से हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगा किंग्स इलेवन पंजाब
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Next Article
RR vs MI, IPL 2020: राजस्थान ने मुंबई को 8 विकेट से पीटा, बेन स्टोक्स का नाबाद शतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com