![पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video पाकिस्तान को मिलेगा 'युवराज सिंह', इंजमाम -उल -हक के बेटे की बल्लेबाजी में दिखी भारतीय पूर्व दिग्गज की झलक , Video](https://c.ndtvimg.com/2023-08/76ml6b3g_inzamam-ul-haq-son-ibtasamulhaq-batting-video-viral-on-internet_625x300_13_August_23.jpg?downsize=773:435)
inzamam ul haq Son Ibtasam-ul-Haq: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के बेटे इब्तिसाम-उल-हक (inzamam ul haq Son Ibtasam-ul-Haq) का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसने खूब सुर्खियां बटोर ली है. बता दें कि अपने करियर में इंजमाम उल हक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. वहीं. वर्तमान में इंजमाम पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी हैं. वहीं, दूसरी ओर उनका बेटा इब्तिसाम-उल-हक पाकिस्तान के घेरलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखा रहा है. अब इब्तिसाम-उल-हक का बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें उनकी बल्लेबाजी का अंदाज भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह से मेल खाता है.
"सभी फॉर्मेट में वह ...", कोहली का विराट ऐलान, इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज
सोशल मीडिया पर इब्तिसाम-उल-हक की बल्लेबाजी को देखकर फैन्स युवराज सिंह को याद कर रहे हैं. लोगों का मानना है कि इब्तिसाम की बल्लेबाजी में युवी की झलक दिखाई पड़ रही है. दरअसल, पाकिस्तान के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट DHA T20 Cup 2023 में इब्तिसाम-उल-हक खेलते हुए नजर आए हैं. इस टूर्नामेंट में उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला है. इसके अलावा इंजमाम उल हक के बेटे कायदे आजम टूर्नामेंट में भी खेलते हुए नजर आए थे.
बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. इंजमाम उल हक के बेटे
एक और जहां इंजमाम उल हक दाएं हाथ के बल्लेबाज थे तो वहीं, उनके बेटे बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं, यही कारण है कि जब वो बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी बल्लेबाजी में युवी की बल्लेबाजी की झलक नजर आती है बता दें कि इंजमाम उल हक के बेटे ने अबतक अपने घरेलू क्रिकेट में ज्यादा नाम तो नहीं कमाया है लेकिन उम्मीद यही की जा रही है कि आने वाले समय में इब्तिसाम-उल-हक खुद को साबित करने में सफल रहेंगे और एक दिन पाकिस्तान की ओर से खेलेंगे.
![sd7tni9](https://c.ndtvimg.com/2023-08/sd7tni9_where-you-rate-inzimam-son-batting-ability_625x300_13_August_23.jpg)
इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम-उल हक पाकिस्तान टीम के अगम खिलाड़ी
इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम-उल हक पाकिस्तान टीम के अहम खिलाड़ी हैं. टीम में शामिल होने के बाद के इमाम ने पाकिस्तान के लिए शानदार खेल दिखाया है. अबतक इमाम ने 22 टेस्ट में 1474 रन बना लिए हैं जिसमें 3 शतक शामिल है. इसके अलावा 59 वनडे मैच में 2719 रन बनाए हैं, वहीं, वनडे में इमाम ने 9 शतक लगा पाने में सफल रहे हैं. वहीं, 2 टी-20 इंटरनेशनल में इमाम ने 21 रन बनाए हैं. 2017 में इमाम ने वनडे में डेब्यू किया था.
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं