विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2021

T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तानी टीम, हैरान करते हुए अपने भतीजे इमाम को नहीं दी जगह

T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने टी-20 वर्ल्ड कप (Inzamam-ul-Haq T20 WorldCup Pakistan Squad) को लेकर अपनी पसंद की 15 सदस्यीय पाकिस्तान की टीम की घोषणा की है.

T20 World Cup: इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तानी टीम, हैरान करते हुए अपने भतीजे इमाम को नहीं दी जगह
T20 WorldCup: इंजमाम उल हक ने चुनी पाकिस्तान की टीम

T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज महान बल्लेबाज इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने टी-20 वर्ल्ड कप (Inzamam-ul-Haq T20 WorldCup Pakistan Squad) को लेकर अपनी पसंद की 15 सदस्यीय पाकिस्तान की टीम की घोषणा की है. अपने यू-ट्यूब चैनल पर इंजमाम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम चुनी है. पूर्व कप्तान ने अपने द्वारा चुनी गई टीम में अनुभवी शोएब मलिक को भी चुना है. शान मसूद और आसिफ अली भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा कि यदि इस मोहम्मद आमिर खेलते रहते तो वो भी मेरी इस टीम का हिस्सा रहते हैं. लेकिन उन्होंने संन्यास ले लिया है.

ENG vs IND: चौथे टेस्ट में कोहली-रोहित बना सकते हैं 'विराट' रिकॉर्ड, बुमराह के पास खास 'शतक' जमाने का मौका

मोहम्मद हफी के साथ-साथ उस्मान कादिर, फहीम अशरफ जैसे खिलाड़ी भी पाकिस्तान के इस महान दिग्गज की पसंद बने हैं. मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और हसन अली को भी इंजमाम ने अपनी इस टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में जगह दी है. बता दें कि इंजमाम ने अपनी इस टीम में शोएब मलिक और 40 साल के मोहम्मद हफीज को भी चुना है. 

इंजमाम के द्वारा चुनी गई टी20 वर्ल्ड कप की इस टीम में सबसे हैरानी की बात ये है कि फखर जमां जगह नहीं बना सके हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि फखर एक शानदार बल्लेबाज है लेकिन छोटे फॉर्मेट यानि टी-20 में वह एक औसत बल्लेबाज है. मुझे लगता है कि फखर की जगह टी-20 वर्ल्ड कप में किसी और खिलाड़ी को जाना चाहिए. इसलिए मैंने उसे अपनी टीम में जगह नहीं दी है. इसके अलावा अपने भतीजे इमाम उल हक (Imam-ul-Haq) को भी इंजमाम ने टी-20 वर्ल्ड कप के लायक नहीं समझा है.

ruvms1n8

Add image caption here

T20 वर्ल्ड कप के लिए इंजमाम द्वारा चुनी गई पाकिस्तान टीम 
बाबर आजम, शरजील खान, शान मसूद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, उस्मान कादिर, फहीम अशरफ, हसन अली, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी

CPL 2021: अंपायर ने नहीं दिया वाइड गेंद तो भड़क गए पोलार्ड, बीच मैच में कर दी अजीब हरकत- Video

24 अक्टूबर को महामुकाबला

टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान की टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ (India vs Pakistan in T20 World Cup) खेलेगी, इसके बाद 26 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की टीम मुकाबला करेगा. टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अपने ग्रुप चरण में अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलने वाली है. फैन्स को सबसे ज्यादा पाकिस्तान और भारत के बीच मैच का इंतजार है जो 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.

पाकिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप शेड्यूल इस प्रकार है (Pakistan Cricket Team's Full Schedule For T20 World Cup 2021)

24 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान शाम 7:30 बजे दुबई

26 अक्टूबर: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड शाम 7:30 बजे शारजाह

29 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान - शाम 7:30 बजे दुबई

2 नवंबर: पाकिस्तान बनाम ग्रुप ए (ए 2) के उपविजेता - 7:30 बजे अबू धाबी

7 नवंबर: पाकिस्तान बनाम ग्रुप बी (बी1) के विजेता - शाम 7:30 बजे शारजाह
 

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com