
IND vs SA 2022, 4th T20I: चौथे टी-20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 82 रनों से हरा दिया. भारत की जीत में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) हीरो रहे. दोनों ने मिलकर 33 गेंद पर 66 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 169 रन पर ला जाने में अहम भूमिका निभाई. एक तरफ जहां कार्तिक ने 27 गेंद पर 55 रन की पारी खेली तो वहीं, हार्दिक ने 31 गेंद पर 46 रन बनाकर टीम को 169 रन पर पहुंचाया. हार्दिक ने अपनी 46 रन की पारी में 3 चौके और 3 छक्के जमाए तो वहीं कार्तिक ने 55 रन की पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. दोनों ने जब तक क्रीज पर बल्लेबाजी की फैन्स का दिल जीतने में सफल रहे.
Relax and believe in
— Sid Malhotra (@sidmalhotra60) June 17, 2022
DK- The Finisher #INDvsSA @DineshKarthik pic.twitter.com/1Htso3MExc
खासकर अपनी बल्लेबाजी के दौरान कार्तिक ने ऐसे-ऐसे शॉट्स मारे जिसने गेंदबाज ही नहीं बल्कि क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया. कमेंट्री कर रहे कमेंटेटर भी कार्तिक के इनोवेटिव शॉट्स देखकर चकित रह गए. कार्तिक के शॉट को देखकर फैन्स को एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की याद आ गई. दरअसल एबी अपनी बल्लेबाजी के दौरान इनोवेटिव शॉट्स मारने के लिए जाने जाते रहे हैं. ऐसे में चौथे टी-20 में जब कार्तिक ने गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस की गेंद पर स्लॉग स्वीप (slog-sweep) शॉट मारा तो फैन्स हैरान रह गए. लोगों ने कार्तिक की तुलना एबी डिविलियर्स से कर दी है.
Mr @DineshKarthik ,what a player you have been for indian team. A wicket keeper/fielder/commentator/gentlemen .Pure Roller coaster #INDvSA
— umashankar mishra (@uma99) June 17, 2022
DK, DK, DK #INDvSA pic.twitter.com/OK5JVekKkU
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) June 17, 2022
मैच की बात करें तो दिनेश कार्तिक (55 रन) के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहले अर्धशतक के बाद आवेश खान (18 रन देकर चार विकेट) और अन्य गेंदबाजी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने शुक्रवार को यहां चौथे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 82 रन की जीत से पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. इससे सीरीज का फैसला 19 जून को बेंगलुरू में होने वाले पांचवें टी20 मैच से होगा.
This has been a good recovery by India led by Hardik and Dinesh Karthik. 73 runs off last 5 overs. Over to bowlers to defend the total and level the series.#INDvsSA
— Debasis Sen (@debasissen) June 17, 2022
सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए भारत की साउथ अफ्रीका पर टी20 में यह सबसे बड़ी जीत है.
If comeback had a face @DineshKarthik . pic.twitter.com/JUTpsxY1vl
— Vaibhav yadav (@yadav_bandhu_3) June 17, 2022
* ""इंग्लैंड के लिए ODI में यह कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें लियाम लिविंगस्टोन, एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने से चूके
* 'IND vs SA 4th T20I: इस वजह से आवेश खान ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को किया पिता को समर्पित
* "IND vs SA 4th T20I: पंत फिर बल्ले से हुए नाकाम, तो अब इस पूर्व क्रिकेटर ने खड़ा किया बड़ा सवाल
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं