विज्ञापन

UPSC Civil Services Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 

UPSC CSE Final Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है. दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं.

UPSC Civil Services Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1, डायरेक्ट लिंक से करें चेक 
UPSC Civil Services Result 2024: यूपीएससी सिविल सर्विस का रिजल्ट घोषित, शक्ति दुबे ने हासिल किया रैंक 1
नई दिल्ली:

UPSC CSE Final Result 2024 Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 22 अप्रैल को यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने रैंक 1 हासिल किया है. वहीं हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे अर्चित पराग तीसरे स्थान पर हैं. वहीं इस साल सिविल सेवा परीक्षा 2024 में कुल 1,009 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इसमें जनरल कैटेगरी के 335, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 109, एससी कैटेगरी के 160 और एसटी कैटेगरी के 87 उम्मीदवार हैं. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं. इसमें यूपीएससी सीएसई उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर हैं. UPSC CSE Final Result 2024 : डायरेक्ट लिंक

UPSC CSE Topper: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी, शक्ति दुबे ने किया टॉप, टॉपर्स की लिस्ट देखें

यूपीएससी सिविल सेवा 2024 टॉपर के नाम (UPSC CSE 2024 Topper List)

  1. शक्ति दुबे 

  2. हर्षिता गोयल

  3. डोंगरे अर्चित पराग

  4. शाह मार्गी चिराग

  5. आकाश गर्ग

  6. कोमल पुनिया

  7. आयुषी बंसल,

  8. राज कृष्ण झा

  9. आदित्य विक्रम अग्रवाल

  10. मयंक त्रिपाठी 

यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2025 कैसे चेक करें | How to check UPSC Civil Services Final Result 2024

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी, जहां उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर चेक करने होंगे.

  • पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

UPSC सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024, IAS-IPS की नौकरी, ऐसे करें चेक

टॉप पांच में तीन महिलाएं

यूपीएससी सिविस सेवा परीक्षा 2024 में टॉप पांच उम्मीदवारों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं. शक्ति दुबे (रोल नंबर 0240782) ने सिविल सेवा परीक्षा, 2024 में पहला स्थान हासिल किया है. उन्होंने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को अपने वैकल्पिक विषय के रूप में लेकर परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक (बी.एससी.) किया है. 

हर्षिता गोयल

हर्षिता गोयल (रोल नंबर 0101571), एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) ने राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया. 

डोगरे अर्चित पराग 

डोगरे अर्चित पराग (रोल नंबर 0867282), वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया.

शाह मार्गी चिराग

शाह मार्गी चिराग (रोल नंबर 0108110), गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया।

आकाश गर्ग 

आकाश गर्ग (रोल नंबर 0833621), गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में बी.टेक. ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया. 

टॉप 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं

यूपीएससी सीएसई 2024 टॉप 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं. उनकी शैक्षणिक योग्यता देश के प्रमुख संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी, वीआईटी, जेएनयू, दिल्ली विश्वविद्यालय से हुई हैं. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग, मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, चिकित्सा विज्ञान और वास्तुकला में स्नातक किया है. टॉप 25 सफल उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में मानव विज्ञान, वाणिज्य और लेखा, भूगोल, गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र और तमिल भाषा के साहित्य सहित वैकल्पिक विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला का चयन किया है. अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले हैं.

कितने उम्मीदवारों की सिफारिश की गई ( How many candidates recommended)

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) तथा केंद्रीय सेवाओं, समूह ‘ए' और समूह ‘बी' में नियुक्ति के लिए कुल 1,009 उम्मीदवारों की रेकमेन्डड की गई है. 
विभिन्न श्रेणियों में इस प्रकार वितरित किया गया है-

कुल मिलाकर, 1,009 रेकमेन्डड उम्मीदवारों में 12 पीडब्ल्यूबीडी-1, 8 पीडब्ल्यूबीडी-2, 16 पीडब्ल्यूबीडी-3 और 9 पीडब्ल्यूबीडी-5 उम्मीदवार हैं.

335 उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के हैं, जिनमें 10 पीडब्ल्यूबीडी-1, 5 पीडब्ल्यूबीडी-2, 11 पीडब्ल्यूबीडी-3 और 5 पीडब्ल्यूबीडी-5 उम्मीदवार शामिल हैं.

109 उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) श्रेणी से हैं, जिनमें 1 पीडब्ल्यूबीडी-1 और 1 पीडब्ल्यूबीडी-2 शामिल हैं. इस श्रेणी में पीडब्ल्यूबीडी-3 या पीडब्ल्यूबीडी-5 के तहत कोई उम्मीदवार नहीं है.

318 उम्मीदवार ओबीसी श्रेणी से हैं, जिनमें 2 पीडब्ल्यूबीडी-1, 2 पीडब्ल्यूबीडी-2, 3 पीडब्ल्यूबीडी-3 और 3 पीडब्ल्यूबीडी-5 उम्मीदवार शामिल हैं. 

160 उम्मीदवार एससी (अनुसूचित जाति) श्रेणी से हैं, जिसमें कोई पीडब्ल्यूबीडी-1 या पीडब्ल्यूबीडी-2 शामिल नहीं है, लेकिन 2 पीडब्ल्यूबीडी-3 और 1 पीडब्ल्यूबीडी-5 उम्मीदवार शामिल हैं.

87 उम्मीदवार एसटी (अनुसूचित जनजाति) श्रेणी से हैं, जिसमें कोई पीडब्ल्यूबीडी-1, कोई पीडब्ल्यूबीडी-2, 2 पीडब्ल्यूबीडी-3 और कोई पीडब्ल्यूबीडी-5 उम्मीदवार शामिल नहीं है.

1056 रिक्तियां

बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन 16 जून को किया गया था. इस परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए. प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 1 जुलाई 2024 को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित मुख्य परीक्षा में उपस्थित होने के लिए योग्य हुए. मुख्य परीक्षा सितंबर, 2024 में हुई थी. इसमें 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चुने गएं. यूपीएससी सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 में कुल 1009 उम्मीदवारों को जिसमें 725 पुरुष और 284 महिलाएं को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: