Women's U19 T20 World Cup Final, INDW vs ENGW: भारतीय महिला टीम ने रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंडको 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया. भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया. टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गवांकर 69 रन के टारगेट को 14 ओवर में हासिल किया. जिसमें सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. जबकि इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए.
इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों के असाधारण प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम खिताबी मुकाबले में 17.1 ओवर में 68 रन ऑलआउट हो गई. जिसमें रयान मैकडोनाल्ड गे 19 रन बनाकर अपनी टीम की टॉप स्कोर्र रही. भारत के लिए टीतास संधु, अर्चना देवी और पार्शवी चोपड़ा ने दो-दो विकेट लिए. जबकि शैफाली वर्मा, मन्नत कश्यप और सोनम यादव ने एक-एक शिकार किए.
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय महिला सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्ड कप और एक राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल का हिस्सा रह चुकी शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीतकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है.
दोनों टीमें इस प्रकार रही:
भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टीतास संधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव.
इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर.
Here are the Highlights of the U19 Women's T20 World Cup Final 2023 Match between India Women's and England Women's straight from Senwes Park, Potchefstroom
India Women U19 vs England Women U19: क्रिकेट फैंस इस ऐतिहासिक मैच में हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद. आप बने रहिए NDTV स्पोर्ट्स के साथ. शुक्रिया एक बार फिर से.
Winner's selfie📸#U19T20WorldCup pic.twitter.com/Ra4VxXYeq7
- ICC (@ICC) January 29, 2023
India Women U19 vs England Women U19: इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया है. इस वर्ल्ड कप में टॉप 5 रन स्कोर्र रहने के साथ स्क्रिवेंस ने कुछ विकेट भी चटकाए.
INDW vs ENGW Live Score: BCCI सचिव जय शाह ने भारतीय महिला अंडर 10 टीम को उनकी इस खास उपलब्धि के लिए पांच करोड़ का पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
Women's Cricket in India is on the upswing and the World Cup triumph has taken the stature of women's cricket several notches higher. I am delighted to announce INR 5 crore for the entire team and support staff as prize money. This is surely a path-breaking year.
- Jay Shah (@JayShah) January 29, 2023
India Women U19 vs England Women U19: टीतास संधु को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. टीतास ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर 2 विकेट निकाले.
🫡💪🙌#TeamIndia CHAMPIONS pic.twitter.com/B4OM8unDr5
- BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
INDW vs ENGW Live Score: भारत ने इंग्लैंड को फाइनल में 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. पहली बार आयोजित हुए महिला U19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर कप्तान शेफाली वर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की. भारत ने 69 रन के टारगेट को 3 विकेट गवांकर 14 ओवर में हासिल किया.
INDW vs ENGW Live Score: गोंगाडी त्रिशा 29 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट. एलेक्सा स्टोनहाउस ने त्रिशा को बोल्ड कर टीम के लिए तीसरा विकेट लिया, लेकिन भारत जीत से सिर्फ 3 रन दूर.
India Women vs England Women Live: भारत ने 10 ओवर में दो विकेट गवांकर 48 रन बना लिए हैं और जीत से सिर्फ 21 रन दूर है.
Women's U19 T20 World Cup Final 2023: भारतीय बल्लेबाजों ने संयम दिखाते हुए आराम से जीत की ओर बढ़ने का प्लान बनाया है. समय समय पर बाउंड्री के साथ दोनों क्रीज पर टीक चुके हैं.
INDW vs ENGW LIVE: भारत ने पावरप्ले खत्म होने तक अपने 2 बड़े विकेट गवां दिए और 30 रन बनाए हैं. फिलहला क्रीज पर सौम्या तिवारी और गोंगाडी त्रिशा मौजूद हैं. यह दोनों भारत के लिए एक साझेदारी करने का प्रयास कर रहे हैं. टीम अब और विकेट नहीं गवांना चाहती क्योंकि टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं है.
INDW vs ENGW Live Score: शेफाली वर्मा के बाद श्वेता सहरावत ने भी अपना विकेट सस्ते में दे दिया. सहरावत ने 6 गेंद में 5 रन बनाए. सौम्या तिवारी का साथ देने अब गोंगाडी त्रिशा क्रीज पर आ चुकी हैं.
INDW vs ENGW Live Score: कप्तान शेफाली वर्मा 11 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं. हेन्ना बेकर ने वर्मा को एलेक्सा स्टोनहाउस के हाथों कैच कराया. सौम्या तिवारी क्रीज पर आईं.
India Women vs England Women Live: भारत के सामने जीत के लिए 69 रनों का टारगेट है. सलामी जोड़ी शेफाली वर्मा और श्वेता सहरावत क्रीज पर आ चुकी हैं. भारत को एक आसान जीत की उम्मीद होगी.
Innings Break!
- BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Stupendous bowling effort from #TeamIndia as England are all out for 68 runs in 17.1 overs in the Finals of the #U19T20WorldCup 💪🙌#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/a9WgSfFv8z #INDvENG #U19T20WorldCup #Final pic.twitter.com/bDqutAaxxm
INDW vs ENGW Live Score: भारतीय गेंदबाजों के धातक प्रदर्शन से इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई है. सोनम यादव ने सोफिया स्मेल को कॉट एंड बोल्ड कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट गिराया. स्मेल ने 7 गेंदों में 11 रन बनाए और 2 चौके लगाए.
India Women vs England Women Live: मन्नत कश्यप ने एलेक्सा स्टोनहाउस को 11 रन पर आउट कर टीम के लिए 9वां विकेट निकाला. अपनी 25 गेंदों की पारी में स्टोनहाउस ने एक चौका लगाया. सोनम यादव ने बल्लेबाज का कैच लपका.
INDW vs ENGW Live Score: इंग्लैंड का आठवां विकेट गिर चुका है. शैफाली वर्मा की गेंद पर ऋचा घोष ने हन्ना बेकर को स्टंपिंग कर आउट किया. बेकर ने शुन्य पर अपना विकेट गवांया. सोफिया स्मेल क्रीज पर आई.
INDW vs ENGW Live Score: भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी होकर इंग्लैंड को बैक फुट पर धकेल दिया है. जोसी ग्रोव्स ने 5 गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए. सौम्या तिवारी ने रन आउट कर सातवा झटका दिया है.
India Women U19 vs England Women U19: भारतीय गेंदबाजों ने कहर ढा रखा है. पार्शवी चोपड़ा ने रयान मैकडोनाल्ड गे को आउट किया. अर्चना देवी ने एक शानदार कैच लपक कर रयान का विकेट लिया. उन्होंने 24 गेंद खेलकर 19 रन बनाए.
INDW vs ENGW: पार्शवी चोपड़ा ने चारिस पावेली को LBW आउट कर भारत के लिए पांचवां विकेट लिया. निर्धारित 20 ओवर में 10 ओवर हो चुके हैं और इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. ये टीम इंडिया के लिए काफी अच्छे संकेत हैं. एलेक्सा स्टोनहाउस क्रीज पर आई.
India Women vs England Women: क्रीज पर रयान मैकडोनाल्ड गे के साथ अब चारिस पावेली मौजूद हैं. रयान ने पार्शवी चोपड़ा को इस ओवर की चौथी गेंद पर बाउंड्री लगाया.
INDW vs ENGW Live Score: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिर चुका है और भारतीय गेंदबाज पूरी तरह से हावी नजर आ रहे हैं. टीतास संधु ने विकेटकीपर रेन स्मेल को बोल्ड कर दूसरा विकेट अपने नाम किया.
Women's U19 T20 World Cup Final 2023: विकेटकीपर रेन स्मेल और रयान मैकडोनाल्ड गे क्रीज पर मौदूज हैं और टीम के लिए एक साझेदारी खेड़ी करने का प्रयास कर रही है.
INDW vs ENGW LIVE: अर्चना देवी ने इसी ओवर में कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस का विकेट लेकर इंग्लैंड को मुश्किल में डाल दिया है. स्क्रिवेंस ने 12 गेंदों में सिर्फ 4 रन बनाए. गोंगाडी त्रिशा ने बाउंड्री के पास उनका कैच लपका.
India Women vs England Women: अर्चना देवी ने नियाम फियोना हॉलैंड को बोल्ड कर इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिराया. हॉलैंड ने 8 गेंद पर 10 रन बनाए.
INDW vs ENGW Live Score: लिबर्टी हीप आउट. टीतास साधु ने हीप को कॉट एंड बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
Toss News - India have won the toss and elect to field first in the Final of the #U19T20WorldCup
- BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
A look at our Playing XI for the #Final
Live - https://t.co/89XmsIML0g #INDvENG #U19T20WorldCup pic.twitter.com/SHtCjstvqL
इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर.
भारत महिला U19 (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीता साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
India Women vs England Women: भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया है.