भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां पर भारत और इंग्लैंड (INDW vs ENGW) के बीच 3 टी -20 और 3 ही वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. टी - 20 मेचों की सीरीज का आगाज़ 10 सितंबर से हो रहा है. भारत की कप्तानी हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड की टीम को उस वक्त झटका लगा जब कप्तान नताली सीवर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए खुद का नाम सीरीज से वापिस ले लिया. इंग्लैंड की कमान अब विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमी जॉन्स के हाथों में सौंपी गई है. ऐसे में देखना होगा कि इंग्लैंड की टीम कप्तान नताली सीवर (Natalie Sciver) की कमी को कैसे पूरा कर पाती है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम का मनोबल ज़रूर यहां पर बढ़ा हुआ होगा क्योंकि पिछले दिनों कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड को सेमीफाइनल में मात देते हुए ही भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बनाई थी. एक नज़र डालते हैं भारत और इंग्लैंड के टी -20 के हेड- टू -हेड रिकॉर्ड पर
भारत बनाम इंग्लैंड महिला टीम ( टी -20 क्रिकेट इतिहास)
कुल मुकाबले - 23
इंग्लैंड ने जीते - 17
भारत ने जीते -06
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच आज टी -20 फॉर्मेट में भिडंत देखने को मिलेगी. भारतीय टीम के पास टी -20 में बड़े हिट्स लगाने वाली प्लेयर्स मौजूद है. ओपनर स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर ये सभी बल्लेबाज़ अपने बल्ले से किसी भी समय मैच का रुख पलटने का दम रखती हैं. टीम के पास दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकार के रूप में शानदार ऑलराउंडर भी मौजूद हैं. वहीं रेणुका सिंह, मेघना सिंह और सिमरनदिल बहादुर तेज़ गेंदबाज़ी को धार देती हुई नज़र आएंगी.
भारत की संभावित Playing XI - स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, रिचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकार, राधा यादव, रेणुका सिंह और मेघना सिंह
भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों का मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों का मुकाबला 10 सितंबर 2022 को इंग्लैंड के डरहम में रिवरसाइड ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकबला किस समय शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच टी -20 मुकाबला भारतीय समयानुसार रात के 11:30 बजे से शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण कहां पर देख सकते हैं?
भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबले का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
क्या भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध है?
हां, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर उपलब्ध होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं