विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2016

INDvsZim : रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर T20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा

INDvsZim : रोमांचक मुकाबले में भारत ने जिम्बाब्वे को हराकर T20 सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा
अक्षर पटेल ने कसी हुई गेंदबाजी की (फाइल फोटो)

टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे का अंतिम टी-20 मैच हरारे में खेला गया, जिसमें भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। जिम्बाब्वे की टीम 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन ही बना पाई। शानदार फिफ्टी बनाने वाले टीम इंडिया के केदार जाधव (42 गेंद, 58 रन, 7 चौके, एक छक्का) को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की ओर से गेंदबाजी में बरिंदर सरां ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट और धवल कुलकर्णी ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।

जिम्बाब्वे ने जमकर किया संघर्ष
जिम्बाब्वे को जीत के लिए अंतिम ओवर में 21 रन चाहिए थे। गेंदबाजी की कमान तेज गेंदबाज बरिंदर सरां के हाथ में थी। सरां की पहली गेंद पर तिमीसेन मारूमा ने छक्का लगाकर टीम इंडिया की सांसे थमा दीं। इसके बाद दूसरी गेंद वाइड हो गई, जिसमें एक रन बना। एक बार फिर दूसरी ही गेंद नो-बॉल हो गई और फ्री हिट मिल गई, लेकिन मारूमा फायदा नहीं उठा पाए। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। चौथी गेंद पर मारूमा ने एक रन लिया। अब जिम्बाब्वे को जीत के लिए दो गेंदों में 8 रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा ने चौका लगाकर एक बार फिर जीत की उम्मीद जगा दी। सरां ने अंतिम गेंद फुलटॉस फेंकी लेकिन चिगुम्बुरा (16) फायदा नहीं उठा सके और युजवेंद्र चहल ने लपक लिया। इस प्रकार जिम्बाब्वे का सीरीज जीतने का सपना टूट गया। तिमीसेन मारूमा (13 गेंदों में 23 रन, एक चौका, 2 छक्के) नाबाद लौटे।

टीम इंडिया को पहली सफलता तेज गेंदबाज बरिंदर सरां ने तीसरे ओवर में चामू चिभाभा (5) को युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराकर दिलाई। इसके बाद हैमिल्टन मासकाद्जा और वुसीमुजी सिबांदा ने आठवें ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया और दूसरे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी कर ली। नौवें ओवर में स्पिनर अक्षर पटेल ने भारत को दूसरी सफलता दिलाकर कुछ राहत पहुंचाई। पटेल ने मासकाद्जा (28) को पगबाधा आउट किया। फिर तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी ने 11वें ओवर में जमकर खेल रहे सिबांदा (28) को चलता कर दिया।

जिम्बाब्वे की ओर से पीटर मूर ने 21 गेंदों में 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने 14वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंदों पर दो छक्के जड़े। हालांकि इसी ओवर में एक और बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। उन्हें 21 गेंदों में 26 (0 चौके, 3 छक्के) के निजी स्कोर पर मनदीप सिंह ने लपका।

टीम इंडिया की बैटिंग का अपडेट
भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए हैं। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था।

जाधव की संघर्षभरी पारी
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच केदार जाधव ने एक छोर थामे रखा और 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने पहले अंबाती रायडू के साथ 49 रन की साझेदारी की और फिर धोनी के साथ 17 रन जोड़े। धोनी के आउट होने पर भी उन्होंने हौसला नहीं खोया और दूसरे छोर से शानदार खेल जारी रखा। उन्होंने 18वें ओवर में तेंडाई चतारा की गेंदों पर 16 रन ठोक दिए, जिसमें एक छक्का और दो चौके लगाए। जाधव ने अक्षर पटेल के साथ भी 29 रन जोड़े। अंत में वह 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर 42 गेंदों में 58 रन बनाकर आउट हुए, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उन्हें डोनाल्ड तिरिपानो ने पवेलियन भेजा।

केदार जाधव ने अंबाती रायडू के साथ 49 रन की साझेदारी की (फाइल फोटो : AFP)

धोनी-रायडू सस्ते में लौटे
अंबाती रायडू और केदार जाधव के बीच चौथे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी से टीम इंडिया के कुछ उम्मीद बंधी थी, लेकिन रायडू 26 गेंदों में 20 रन बनाकर चलते बने। उन्हें 13वें ओवर में ग्रीम क्रेमर की गेंद पर एल्टन चिगुम्बुरा ने लपका। इसके बाद कप्तान एमएस धोनी (9 रन) से टीम को उम्मीद थी कि वह जाधव के साथ पारी को आगे बढ़ाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वह डोनाल्ड तिरिपानो की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बोल्ड हो गए।

27 रन पर गिरे दो विकेट
टीम इंडिया को चौथे ओवर में 27 रन पर दो और झटके लगे। सबसे पहले फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को नेविल मादजिवा ने बोल्ड किया। राहुल ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए। इसके बाद मनीष पांडे (0) रनआउट हो गए।

20 रन पर पहला झटका
पिछले मैच में शानदार खेल दिखाने वाले ओपनर मनदीप सिंह कुछ खास नहीं कर सके और 6 गेंदों में 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें डोनाल्ड तिरिपानो ने तिमीसेन मारूमा के हाथों कैच कराया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम जिम्बाब्वे, टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह, एमएस धोनी, टी-20 सीरीज, टी-20 मैच, India Vs Zimbabwe, INDvsZim, Team India, Jasprit Bumrah, MS Dhoni, T20 Match, T20 Cricket, Harare T20, क्रिकेट लाइव स्कोर, लाइव स्कोर, Cricket Live Score, Live Score, Cricket Score
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com