विराट कोहली ने गुरुवार के मैच में नाबाद 111 रन की पारी खेली (फाइल फोटो)
किंगस्टन:
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने नए खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और केदार जाधव की जमकर प्रशंसाकी है. उन्होंने कहा कि पांड्या और जाधव जैसे खिलाड़ियों के टीम में होने से वे खुश हैं और ये दोनों निचले क्रम की बल्लेबाजी में आक्रामकता लेकर आए हैं. अपेक्षाओं के विपरीत कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में टीम में बहुत ज्यादा प्रयोग नहीं किए. सीरीज में भारतीय टीम को 3-1 से मिली जीत के बाद विराट ने कहा, 'आप किसी भी टीम को हलके में नहीं ले सकते. आप हार्दिक या केदार को तीसरे या चौथे नंबर पर नहीं उतार सकते और न ही शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को नीचे उतार सकते हैं . यह इंटरनेशनल क्रिकेट है और आपको विरोधी टीम का सम्मान करना ही होगा. आपको इस बात को समझना होगा कि टीम के लिये क्या जरूरी है और उस पर अडिग रहना होगा.'
उन्होंने कहा, हम उन्हें आत्मविश्वास देते रहते हैं और दोनों अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब हैं. टीम को इन दोनों खिलाड़ियों की क्षमता पर यकीन है और हमें खुशी है कि निचले क्रम पर हमारे पास ऐसे दो आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं.' विराट कोहली ने गुरुवार के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना 18वां शतक जमाया और चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ा . उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता का राज यह है कि आपको गलतियों पर अंकुश लगाना होता है. मैं कई बार एक ही तरीके से आउट हुआ और मुझे यह पसंद नहीं है.'
सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में विराट कोहली के 28वें वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य 36.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. (एजेंसी से इनपुट)
उन्होंने कहा, हम उन्हें आत्मविश्वास देते रहते हैं और दोनों अपना प्रभाव छोड़ने को बेताब हैं. टीम को इन दोनों खिलाड़ियों की क्षमता पर यकीन है और हमें खुशी है कि निचले क्रम पर हमारे पास ऐसे दो आक्रामक शैली के बल्लेबाज हैं.' विराट कोहली ने गुरुवार के मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए अपना 18वां शतक जमाया और चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड को तोड़ा . उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता का राज यह है कि आपको गलतियों पर अंकुश लगाना होता है. मैं कई बार एक ही तरीके से आउट हुआ और मुझे यह पसंद नहीं है.'
सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे में टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 205 रन बनाए. जवाब में विराट कोहली के 28वें वनडे शतक की बदौलत टीम इंडिया ने लक्ष्य 36.5 ओवर में ही हासिल कर लिया. (एजेंसी से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं