विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

INDvsNZ: विदाई मैच के बाद बोले नेहरा, अब मेरे शरीर को आराम मिलेगा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी मैच के बाद नेहरा ने कहा, 'मुझे इन सबकी कमी महसूस होगी'.

INDvsNZ: विदाई मैच के बाद बोले नेहरा, अब मेरे शरीर को आराम मिलेगा
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में आखिरी मैच खेलने के बाद दर्शकों का अभिवादन करते आशीष नेहरा.
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया. 18 साल के लंबे करियर के दौरान उन्हें कई बार चोटें लगीं. लेकिन इसके बावजूद उनका करियर सफल रहा.

यह भी पढ़ें : INDvsNZ : श्रेयस अय्यर के लिए भी यादगार बना नेहरा का विदाई मैच, जानिए क्या है कारण

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने आखिरी मैच के बाद नेहरा ने कहा, मुझे इन सबकी कमी महसूस होगी.आपको इसी के लिए प्रशिक्षित किया जाता है. एक चीज जिसे अब निश्चित रूप से आराम मिलेगा वह है मेरा शरीर. मैंने इससे पहले कहा था कि मैं और कुछ साल खेल सकता हूं, लेकिन संन्यास लेने के लिए इससे बेहतर वक्त नहीं हो सकता था. 

नेहरा को कप्तान विराट कोहली ने पहले टी-20 मैच का आखिरी ओवर डालने को कहा था. इस मैच में भारत को 53 रन से जीत मिली. नेहरा ने कहा कि उन्होंने जब खेलना शुरू किया था तब से अब तक क्रिकेट बहुत बदल गया है. नेहरा ने कई साल पहले टेस्ट मैच खेलना छोड़ दिया था, लेकिन उन्हें इस बात का कोई पछतावा नहीं है.

VIDEO: दिल्ली में आशीष नेहरा का विदाई मैच


उन्होंने कहा कि 18 साल तक खेलना और यहां नीले कपड़ों में खड़ा रहना और अपना आखिरी मैच खेलने से ज्यादा वह और कुछ नहीं चाहते थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com