
आशीष नेहरा ने पिछले साल ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आरसीबी ने नेहरा और कर्स्टन को अपने साथ जोड़ा
नेहरा गेंदबाजी और कर्स्टन होंगे बल्लेबाजी कोच
डेनियल वेटोरी टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे
यह भी पढ़ें: नेहरा का यो-यो टेस्ट के बारे में खुलासा, ऐसी बात बताई जिससे युवी हो सकते हैं खफा!
आरसीबी ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी को मुख्य कोच के रूप में बरकरार रखा है जो 2014 से टीम के साथ हैं. गौरतलब है कि आईपीएल नीलामी 27 और 28 जनवरी को होनी है.ऐसे में ट्रेंट वुडहिल और एंड्रयू मैकडोनाल्ड की भूमिकाओं में बदलाव किया गया है.
वीडियो: पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ खास बातचीत
वुडहिल को बल्लेबाजी प्रतिभा विकास, विश्लेषण और क्षेत्ररक्षण कोच बनाया गया है. इसके अलावा वह आफ सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी के लिए प्रतिभा तलाशने वाली टीम के प्रमुख होंगे. पहले गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके मैकडोनाल्ड अब गेंदबाजी प्रतिभा विकास और विश्लेषण प्रमुख होंगे. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं